
आज ही के दिन IPL में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे लक्ष्मीपति बालाजी
क्या है खबर?
आज का दिन पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी के लिए काफी यादगार है क्योंकि इसी दिन उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था।
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ खेलते हुए बालाजी ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए हैट्रिक हासिल की थी।
वह IPL हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। आइए एक नजर डालते हैं बालाजी के उस ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर।
CSK
CSK ने बनाया मजबूत स्कोर
KXIP ने CSK को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया और उन्होंने ओपनर्स के विकेट जल्दी गंवा दिए थे।
सुरेश रैना (26) ने एस. बद्रीनाथ (64) के साथ मिलकर पारी को संभाला।
कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 43 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए और अपनी टीम को 181/4 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
श्रीसंत ने KXIP के लिए 29 रन देकर सबसे ज़्यादा दो विकेट हासिल किए थे।
KXIP
18 रनों से हारा था KXIP
38 गेंदों में 58 रन बनाने वाले शॉन मार्श ने KXIP को धुंआधार शुरुआत दिलाई, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे।
बालाजी ने एक ही ओवर में रामनरेश सरवन (20) और मार्श दोनों का विकेट लिया। सरवन और मार्श ने 66 रनों की साझेदारी की थी।
इरफान पठान ने 18 गेंदों में धुंआधार 40 रन बनाए, लेकिन फिर भी उनकी टीम को 18 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।
हैट्रिक
अंतिम ओवर में बालाजी ने ली हैट्रिक
पहले ही दो विकेट हासिल कर चुके बालाजी शानदार लय में थे।
उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में लगातार गेंदों पर इरफान पठान, पीयूष चावला और वीआरवी सिंह को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की थी।
पठान और चावला जहां फील्ड में कैच हुए तो वहीं सिंह का कैच विकेटकीपर धोनी ने विकेटों के पीछे पकड़ा था।
बालाजी ने मैच में 24 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हासिल किए थे।
करियर
ऐसा रहा है बालाजी का करियर
2002 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले बालाजी ने आठ टेस्ट में 27, 30 वनडे में 34 और पांच टी-20 में 10 विकेट हासिल किए थे।
2016 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले बालाजी ने भारत के लिए आखिरी वनडे 2009 तो वहीं आखिरी टेस्ट 2005 में खेला था।
73 IPL मैचों में 76 विकेट लेने वाले बालाजी कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं और वर्तमान समय में CSK के गेंदबाजी कोच हैं।