आज ही के दिन शुरु हुआ था टेस्ट क्रिकेट, ऐसा रहा था पहला मुकाबला
क्या है खबर?
टेस्ट क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे प्रतियोगी फॉर्मेट माना जाता है। हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले।
144 साल पहले आज ही के दिन यानी 15 मार्च को टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत हुई थी और तब से लेकर अब तक लगातार इस फॉर्मेट ने क्रिकेट फैंस का मनोरंजन करने का काम किया है।
आइए जानते हैं कैसा रहा था पहला टेस्ट और अब तक कैसा रहा है इसका सफर।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए थे 245 रन
15 मार्च, 1877 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर चार्ल्स बैनरमैन ने अपने टीम के लिए सबसे अधिक 165 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए अल्फ्रेड शॉ और जेम्स साउथर्टन ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट हासिल किए थे। बैनरमैन चोट लगने के कारण रिटायर हर्ट हुए थे।
जीत
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने जीता था मुकाबला
इंग्लैंड पहली पारी में 196 रन बना सका था। ऑस्ट्रेलिया के लिए बिली मिडविंटर ने सबसे अधिक पांच विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी केवल 104 के स्कोर पर समाप्त हो गई थी। इंग्लैंड के लिए अल्फ्रेड शॉ ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए थे।
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 108 के स्कोर पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉम केंडेल ने सबसे अधिक सात विकेट चटकाए और अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
सबसे अधिक टेस्ट
अब तक इंग्लैंड ने खेले हैं सबसे अधिक टेस्ट
पहले टेस्ट में शामिल रहने वाली इंग्लैंड ने सबसे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं। 1,034 टेस्ट खेल चुकी इंग्लैंड 1,000 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाली इकलौती टीम है। इंग्लैंड के साथ टेस्ट क्रिकेट शुरु करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने 834 टेस्ट खेले हैं।
भले ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से 200 टेस्ट मैच कम खेले हैं, लेकिन वे सबसे अधिक 394 टेस्ट जीतने वाली टीम हैं। ऑस्ट्रेलिया ने ही सबसे अधिक दो टेस्ट टाई खेले हैं।
टेस्ट का स्वरूप
लगातार बदल रहा है टेस्ट का स्वरूप
टेस्ट क्रिकेट में लगातार कई बदलाव होते रहे हैं जिससे कि खेल को और बेहतर बनाया जा सके। पहले टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन के खेल के बीच एक दिन आराम का होता था, जिसे लगभग तीन दशक से इस्तेमाल नहीं किया गया है।
2015 में पहली बार रात में लाइट के अंडर टेस्ट क्रिकेट खेला गया था। इसे डे-नाइट टेस्ट कहा जाता है और अब इसे अक्सर खेला जाने लगा है।