
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: ओमान ने UAE को 5 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स के 8वें मैच में ओमान क्रिकेट टीम ने UAE क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हरा दिया।
ओमान की टीम ने इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इससे पहले उन्होंने आयरलैंड को हराया था।
मैच में ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला सही साबित हुआ और UAE 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 227 रन ही बना पाई।
ओमान ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
लेखा जोखा
मैच का लेखा जोखा
UAE की शुरुआत खराब रही और 16 रन तक दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। वृत्य अरविंद (49) ने पारी को संभाला। टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
अयान खान ने UAE के लिए सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। ओमान के लिए जय ओदेदरा ने 7 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान के लिए आकिब इलियास ने 53 रन और शोएब खान ने 52 रन की पारी खेली।
अर्धशतक
अयान खान ने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया
अयान ने UAE के लिए खेलते हुए वनडे में तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 52 गेंद का सामना किया और 58 रन बनाए।
इस दौरान उन्होंने 10 शानदार चौके लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 111.54 की रही।
उन्होंने 22 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 20 पारियों में 30.64 की औसत से 429 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रन रहा है।
वह अभी तक एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। उनकी ये पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई।
फॉर्म
आकिब ने लगातार दूसरे मैच में लगाया अर्धशतक
आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 52 रन की पारी खेलने वाले आकिब ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ दिया।
उन्होंने 75 गेंद का सामना किया और 53 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया। उनकी स्ट्राइक रेट 70.67 की रही। यह उनके वनडे करियर का 7वां अर्धशतक था। वह 2 शतक भी लगा चुके हैं।
्उन्होंने अब तक 20 मैच खेले हैं और 53.94 की औसत से 917 रन बना चुके हैं।
गेंदबाजी
ओमान की गेंदबाजी रही शानदार
ओमान के लिए बिलाल खान ने 10 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 2 विकेट झटके। उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 46 रन बनाए।
फैयाज बट्ट ने 9 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 49 रन देकर 2 विकेट लिए। आयान खान ने 10 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट अपने लिए।
ओमान की शानदार गेंदबाजी के कारण ही UAE सिर्फ 227 रन बना पाई। UAE की ओर से जुनैद सिद्दीकी और रोहन मुस्तफा ने 2-2 विकेट लिए।