टी-20 विश्व कप: ओमान को बनाया जा सकता है सह-आयोजक, UAE में हो सकता है टूर्नामेंट
इस साल के अंत में होने वाले टी-20 विश्व कप के आयोजन स्थल को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। भारत फिलहाल दूसरी लहर से उबर रहा है और यहां टूर्नामेंट का आयोजन कर पाना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लिए काफी मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इस मेगा इवेंट को UAE में कराने का विचार कर रही है और ओमान को सह-आयोजक बनाया जा सकता है।
ओमान में खेले जा सकते हैं पहले राउंड के मैच
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ओमान क्रिकेट के हेड पंकज खिमजी समेत अन्य अधिकारियों ने हाल ही में BCCI ऑफिशियल्स के साथ मीटिंग की थी। 16 टीमों के इस टूर्नामेंट में ओमान को भी हिस्सा लेना है और विचार किया जा रहा है कि पहले राउंड के मुकाबले यहीं कराए जाएं। ICC के एक डॉयरेक्टर के मुताबिक एक्सीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग में इस विकल्प पर बात हुई थी, लेकिन अभी कुछ पक्का नहीं किया गया है।
ओमान के पास हैं ICC से मान्यता प्राप्त तीन मैदान
ओमान के पास दो मैदान हैं और दोनों को ही ICC से मान्यता प्राप्त है। ओमान क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड 1 को टेस्ट मैदान के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए स्वीकृति भी मिली थी। यहां पर अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच इस साल की शुरुआत में टेस्ट मैच खेला जाना था। हालांकि, जिम्बाब्वे ने वहां जाने से मना कर दिया था और इसी कारण यह मैच नहीं हो सका।
UAE में टूर्नामेंट के लिए BCCI को नहीं है कोई परेशानी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टी-20 विश्व कप का भारत से बाहर होना तय हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने UAE और ओमान में टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी करने के लिए ICC को हरी झंडी दे दी है। एक सीनियर अधिकारी ने कहा, "BCCI ने ICC को अंदरूनी तौर पर बता दिया है कि उन्हें होस्टिंग राइट से मतलब है और उन्हें UAE में टूर्नामेंट होने से कोई परेशानी नहीं है।"
UAE में टी-20 विश्व कप की तैयारी करा रही है ICC
ICC के बयान के मुताबिक, "ICC बोर्ड ने मैनेजमेंट से रिक्वेस्ट किया था कि वे 2021 टी-20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को जारी रखें ताकि टूर्नामेंट का आयोजन UAE में कराया जा सके। किस देश में टूर्नामेंट का आयोजन होगा इसका अंतिम निर्णय इस महीने के अंत में लिया जा सकता है।" टी-20 विश्व कप का आयोजन चाहे जहां हो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास ही इसकी होस्टिंग राइट रहेगी।