UAE में शिफ्ट हो सकता है टी-20 विश्व कप, ICC ने दिए संकेत
इस साल टी-20 विश्व खेला जाना है और इसका आयोजन भारत को करना है। हालांकि, भारत अभी कोरोना की दूसरी लहर से उबर रहा है और ऐसे में टूर्नामेंट के आयोजन पर सवालिया चिन्ह खड़े होने लगे हैं। बीते 01 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मीटिंग की थी और अब संकेत मिल रहे हैं कि इस मेगा इवेंट को UAE शिफ्ट किया जा सकता है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
UAE में टी-20 विश्व कप की तैयारी करा रही है ICC
ICC के बयान के मुताबिक, "ICC बोर्ड ने मैनेजमेंट से रिक्वेस्ट किया था कि वे 2021 टी-20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को जारी रखें ताकि टूर्नामेंट का आयोजन UAE में कराया जा सके। किस देश में टूर्नामेंट का आयोजन होगा इसका अंतिम निर्णय इस महीने के अंत में लिया जा सकता है।" टी-20 विश्व कप का आयोजन चाहे जहां हो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास ही इसकी होस्टिंग राइट रहेगी।
BCCI के पास है 28 जून तक का समय
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक BCCI ने ICC से एक महीने का समय मांगा था और अब ICC ने उनकी बात स्वीकार कर ली है। ICC के करीबी सूत्र के मुताबिक, "ICC बोर्ड ने BCCI की बात मान ली है और अब उनके पास टी-20 विश्व कप को भारत में आयोजित करने का निर्णय लेने के लिए 28 जून तक का समय है। अगले महीने वे एक शुद्ध प्लान के साथ दोबारा बोर्ड के पास आएंगे।"
टैक्स का मसला भी बढ़ाएगा BCCI की मुश्किल
कोरोना के अलावा लंबे समय से चला आ रहा टैक्स का मसला भी BCCI की मुश्किलें बढ़ा सकता है। ICC चाहती है कि इवेंट के आयोजन के लिए BCCI उन्हें सरकार से छूट दिलाए। कुछ सालों से ICC से लगातार समय बढ़ाने के बावजूद BCCI इसका हल नहीं निकाल सकी है। सरकार से छूट नहीं मिलने की स्थिति में BCCI को टैक्स के रूप में 900 करोड़ रुपये चुकाने होंगे।
ओमान को बनाया जा सकता है संयुक्त होस्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बचे हुए मैचों का आयोजन UAE में होना है। IPL के 31 मैच खेले जाने हैं और यदि टी-20 विश्व कप भी यहीं हुआ तो कुल मैचों की संख्या 76 हो जाएगी। अबु धाबी, शारजाह और दुबई के तीन मैदानों पर बोझ काफी बढ़ जाएगा और पिचों को सही रख पाना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में ओमान को संयुक्त होस्ट बनाया जा सकता है जिससे कि इवेंट का आयोजन अच्छे से हो सके।