
डोप टेस्ट में फेल हुए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पहलवान सुमित मलिक
क्या है खबर?
टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय पहलवान सुमित मलिक डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं और उन्हें यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
28 वर्षीय सुमित को फिलहाल अस्थाई रूप से निलंबित किया गया है और उनका दूसरा सैंपल 10 जून को लिया जाना है।
बता दें सुमित ने पहली बार ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया था।
जानकारी
कुश्ती से प्रतिबंधित हो हैं मलिक
UWW ने कथित तौर पर पहलवान को डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन का दोषी पाया है, भले ही उनके 'बी' सैंपल लिया जाना अभी बाकि है।
यदि इस महीने के अंत में उनका 'बी' सैंपल भी सकारात्मक आता है, तो उन्हें कुश्ती से प्रतिबंधित किया जा सकता है।
बता दें साल 2018 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक मलिक ने 125 किग्रा भारवर्ग में ओलंपिक का कोटा हासिल किया था।
बयान
सुमित को 10 जून को अपना बी सैंपल देना है- सूत्र
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के एक सूत्र ने PTI को बताया, "यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने कल WFI को सूचित किया कि सुमित डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। अब उन्हें 10 जून को अपना ''बी' सैंपल देना है।"
सूत्र ने आगे कहा, "उन्होंने अनजाने में कुछ लिया होगा। हो सकता है कि वह अपने घायल घुटने के इलाज के लिए कोई आयुर्वेदिक दवा ले रहे हों और उसमें कुछ प्रतिबंधित पदार्थ हो।"
ओलंपिक कोटा
मलिक ने पिछले महीने किया था ओलंपिक के लिए क्वालीफाई
पिछले महीने बुल्गारिया में खेली गई विश्व ओलंपिक क्वालीफायर्स के फाइनल में पहुंचते ही मलिक ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। वह 23 जुलाई से शुरू होने वाले आगामी टोक्यो ओलंपिक में पहुंचने वाले सिर्फ चौथे भारतीय पुरुष पहलवान बने थे।
बता दें उनसे पहले पुरुषों में रवि दहिया (57 किग्रा), बजरंग पुनिया (65 किग्रा) और दीपक पुनिया (86 किग्रा) ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुके हैं।
जानकारी
इन चार महिला पहलवानों ने किया क्वालीफाई
महिलाओं में सीमा बिस्ला (50 किग्रा), विनेश फोगट (53 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा) और सोनम मलिक (62 किग्रा) ने ओलंपिक का क्वालीफाई किया है। यह पहली बार होगा जब चार भारतीय महिला पहलवान किसी ओलंपिक में भाग लेंगी।
डोप टेस्ट
नरसिंघ यादव भी हुए थे रियो ओलंपिक से पहले डोप टेस्ट में फेल
यह दूसरा मौका है जब कोई भारतीय पहलवान ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के बाद डोप टेस्ट में फेल हुआ हो।
मलिक से पहले नरसिंघ पंचम यादव 2016 में खेले गए पिछले रियो ओलंपिक से ठीक पहले डोप टेस्ट में फेल हो गए थे। नरसिंघ पर चार साल का प्रतिबंध लग गया था। हालांकि, उनका प्रतिबंध अब पूरा हो गया है और उन्होंने कुश्ती में वापसी कर ली है।