
श्रीलंका दौरे पर अब सिर्फ टेस्ट सीरीज खेलेगा पाकिस्तान, वनडे सीरीज हुई रद्द
क्या है खबर?
इस साल जुलाई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी, जो अब रद्द कर दी गई है। अब दोनों देशों के बीच सिर्फ टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) के सीईओ एशले डी सिल्वा ने इस बारे में जानकारी दी है।
बता दें अभी टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा होना बाकी है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
सुपर लीग का हिस्सा नहीं थी वनडे सीरीज
फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के अनुसार श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान के लिए तीन मैचों की वनडे सीरीज की मेजबानी करनी थी। हालांकि, SLC ने बताया कि वनडे सीरीज, वर्ल्ड सुपर लीग का हिस्सा नहीं होंगे, इसीलिए सिर्फ टेस्ट सीरीज खेलने का फैसला लिया गया है।
SLC के सीईओ डी सिल्वा ने cricinfo को बताया, "वनडे मैच वर्ल्ड सुपर लीग का हिस्सा नहीं थे, इसलिए हमने उन्हें नहीं खेलने का फैसला किया है।"
कार्यक्रम
श्रीलंका का है व्यस्त कार्यक्रम
ऐसा माना जा रहा है कि यह फैसला साल के आखिर में होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
बता दें पाकिस्तान के खिलाफ मेजबानी से पहले श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर वनडे, टेस्ट और टी-20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद अगस्त में लंका प्रीमियर लीग के खेले जाने की संभावना है। वहीं एशिया कप का आयोजन सितंबर में होना है। ऐसे में खिलाड़ियों के वर्कलोड को ध्यान में रखा गया है।
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
पिछली टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान ने दर्ज की थी जीत
आखिर बार साल 2019 में दोनों देशों के बीच कोई टेस्ट सीरीज खेली गई थी। मेजबान पाकिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को अजहर अली की कप्तानी में 1-0 से अपने नाम किया था।
वहीं श्रीलंका ने आखिरी बार साल 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज की मेजबानी की थी। तीन टेस्ट की उस सीरीज में मेहमान पाकिस्तान ने 2-1 से कब्जा जमा लिया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
श्रीलंका की टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर मौजूद है, जहां वह दो टेस्ट मैच खेलेगी। 15 मई से चटगांव में जबकि 23 मई से ढाका में टेस्ट मैच खेले जाएंगे।