बांग्लादेश दौरे के लिए श्रीलंका ने टेस्ट टीम का ऐलान किया, ओशादा फर्नांडो की हुई वापसी
क्या है खबर?
बांग्लादेश दौरे पर होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। दिमुथ करुणारत्ने की अगुआई में ओशादा फर्नांडो को शामिल किया गया है।
भारत के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में नहीं चुने जाने वाले ओशादा ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके वापसी की है।
अब तक चोट से उबरने में नाकाम रहे पथुम निसानका टीम में नहीं चुने गए हैं।
इस टीम पर एक नजर डालते हैं।
अनकैप्ड खिलाड़ी
मिशारा और मदुशंका के रूप में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने 21 वर्षीय शीर्ष क्रम के अनकैप्ड बल्लेबाज कामिल मिशारा को भी चुना है, जिन्होंने फरवरी में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। मिशारा अब तक श्रीलंकाई टीम से तीन टी-20 खेल चुके हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका को भी मौका मिला है। 21 वर्षीय मदुशंका ने अब तक छह फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19 विकेट ले लिए हैं।
जानकारी
टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
श्रीलंका की टीम: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कामिल मिशारा, ओशादा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, कामिंदू मेंडिस, निरोशन डिकवेला, दिनेश चांदीमल, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, सुमिंदा लक्षन, कासुन रजिथा, विश्व फर्नांडो, आसिथ फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, प्रवीण जयविक्रमा और लसिथ एम्बुलडेनिया।
टीम
टीम में नहीं चुने गए थिरिमाने और चमीरा
लाहिरू थिरिमाने, चरित असलांका, लाहिरू कुमारा और दुष्मंथा चमीरा टेस्ट टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं।
भारत के दौरे में श्रीलंकाई दल में शामिल रहे जेफरी वेंडरसे को टीम से बाहर किया गया है।
आखिरी बार 2020 में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट खेलने वाले कासुन रजिता की लम्बे समय के बाद वापसी हुई है। इनके अलावा रमेश मेंडिस, सुमिंदा लक्षण और असिथा फर्नांडो को भी टीम में मौका मिला है।
कार्यक्रम
15 मई से शुरु होगी टेस्ट सीरीज
SLC के बयान के मुताबिक श्रीलंकाई टीम आगामी 08 मई को बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना होगी।
बांग्लादेश पहुंचने के बाद 11 मई से मेहमान टीम दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।
श्रीलंका के बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 15 मई को चटगांव में होने वाले टेस्ट से हो जाएगी। इसके बाद दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 23 मई से ढाका में खेला जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
श्रीलंका के खिलाफ अब तक सिर्फ एक टेस्ट जीत सका है बांग्लादेश
अब तक दोनों देशों के बीच कुल 22 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें 17 में श्रीलंका ने जीत हासिल की है जबकि एक में बांग्लादेश जीता है। इनके अलावा चार टेस्ट ड्रा रहे हैं।
पिछली बार श्रीलंकाई टीम ने 2021 में बांग्लादेश का दौरा किया था और दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया था। उस सीरीज में पहला टेस्ट ड्रा रहा था जबकि दूसरा टेस्ट मेहमान टीम ने 209 रनों से जीता था।