Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य, एडवर्ड्स की उम्दा पारी
मुश्किल घड़ी में एडवर्ड्स ने खेली कप्तानी पारी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वनडे विश्व कप 2023: नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य, एडवर्ड्स की उम्दा पारी

Oct 17, 2023
07:23 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 15वें मैच दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर के बाद 8 विकेट खोकर 245 रन बनाए हैं। डच टीम से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने सर्वाधिक (78*) रन बनाए हैं। प्रोटियाज टीम से 3 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए। बता दें कि बारिश के चलते ये मुकाबला 43-43 ओवरों का खेला जा रहा है। आइए नीदरलैंड की बल्लेबाजी पर एक नजर डालते हैं।

शुरुआत

खराब रही नीदरलैंड की शुरुआत 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 24 रन के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इस बीच विक्रमजीत सिंह (2) और मैक्स ओडॉड (18) सस्ते में आउट हो गए। खराब शुरुआत के बाद भी डच टीम नहीं संभली और 85 रन तक उन्होंने अपने 5 विकेट खो दिए। इस बीच कॉलिन एकरमैन (13), बास डी लीडे (2) और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (19) भी पवेलियन लौट गए।

एडवर्ड्स

मुश्किल घड़ी में एडवर्ड्स ने खेली कप्तानी पारी 

मुश्किल में घिरी डच टीम से कप्तान एडवर्ड्स ने मोर्चा संभाला और निरंतर रन बटोरे। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच अपनी अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 14वां अर्धशतक रहा। उन्हें दूसरे छोर से रूलोफ वैन डेर मर्व (29) के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। कप्तान ने 69 गेंदों में नाबाद 78 रन बनाए।

गेंदबाजी

ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी 

दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने अपने 9 ओवर में 38 रन देते हुए 1 विकेट लिया। रबाडा ने 6.20 की इकॉनमी रेट से 56 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। मार्को येन्सन ने अपने 8 ओवर में 28 रन देते हुए 2 विकेट लिया। लुंगी एनगिडी ने अपने 9 ओवर में 57 रन देते हुए 2 विकेट लिए।

रबाडा

रबाडा ने पूरे किए अपने 150 विकेट 

रबाडा ने अपने वनडे करियर में 150 विकेट पूरे किए। वह वनडे प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले 9वें गेंदबाज बने। इस सूची में पहले नंबर पर पूर्व गेंदबाज शॉन पोलक हैं, जिनके नाम 294 मैचों में 387 विकेट दर्ज हैं। इसके बाद सूची में एलन डोनाल्ड (272) हैं। रबाडा से आगे सूची में जैक्स कैलिस (269), मखाया नतिनी (265), डेल स्टेन (194), लांस क्लूसनर (192), मोर्ने मोर्केल (180) और इमरान ताहिर (173) हैं।

पोल

क्या नीदरलैंड की टीम इस लक्ष्य का बचाव करने में सफल हो पाएगी?