Page Loader
कगिसो रबाडा ने वनडे में पूरे किए अपने 150 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
कगिसो रबाडा ने वनडे में पूरे किए अपने 150 विकेट

कगिसो रबाडा ने वनडे में पूरे किए अपने 150 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Oct 17, 2023
04:47 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपने वनडे करियर के 150 विकेट पूरे किए हैं। उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के 15वें मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ये आंकड़ा छूआ है। डच टीम के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह (2) उनके वनडे करियर का 150वां शिकार बने हैं। आइए 50 ओवर प्रारूप में रबाडा के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

आंकड़े

इस सूची में शामिल हुए रबाडा 

रबाडा वनडे प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से 9वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सूची में पहले नंबर पर पूर्व गेंदबाज शॉन पोलक हैं, जिनके नाम 294 मैचों में 387 विकेट दर्ज हैं। इसके बाद सूची में एलन डोनाल्ड (272) हैं। रबाडा से आगे सूची में जैक कैलिस (269), मखाया नतिनी (265), डेल स्टेन (194), लांस क्लूसनर (192), मोर्ने मोर्केल (180) और इमरान ताहिर (173) हैं।

आंकड़े

शानदार रहा है रबाडा का वनडे करियर 

रबाडा का वनडे करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने साल 2015 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। वह अब तक 95 वनडे मैच खेल चुके हैं और इसकी 93 पारियों में गेंदबाजी करते हुए लगभग 27 की औसत से 150 से अधिक विकेट ले चुके हैं। वनडे करियर में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। वह अब तक 2 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।

जानकारी

चौथे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी 

रबाडा (95 मैच) दक्षिण अफ्रीका की ओर से चौथे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। प्रोटियाज टीम में उनसे तेज ये आंकड़ा डोनाल्ड (89), ताहिर (89) और मोर्कल (91) ने छूआ है।

आंकड़े

रबाडा के वनडे के आंकड़ों पर एक नजर 

रबाडा ने अपने घर पर खेलते हुए 45 मैचों में 29.63 की औसत से 69 विकेट लिए हैं। 33 विदेशी वनडे मैचों (विपक्षी टीम का घरेलू मैदान) में इस तेज गेंदबाज ने 23.37 की औसत से 61 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने तटस्थ स्थानों पर 17 मैचों में 20 से अधिक विकेट ले लिए हैं। वह इस विश्व कप के जरिए इन आंकड़ों में सुधार करने का प्रयास करेंगे।