भारत ने वनडे विश्व कप में इंग्लैंड पर दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत
वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 100 रन से हराकर अपना विजय रथ जारी रखा है। इकाना स्टेडियम में जीत के लिए मिले 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 129 पर सिमट गई। इस विश्व कप में यह भारत की लगातार छठी जीत है और अब मेजबान टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
भारत ने विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की सबसे बड़ी जीत
यह भारत की इंग्लैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत की विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत 82 रन की थी, जो विश्व कप 2003 में आई थी।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 40 रन तक शुभमन गिल (9), विराट कोहली (0) और श्रेयस अय्यर (4) के विकेट गंवा दिया। खराब शुरुआत के बाद रोहित शर्मा ने 87 रन की पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार (49) और केएल राहुल (39) ने उम्दा पारी खेली। जवाब में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड का स्कोर पॉवरप्ले के बाद 40/4 हो गया। इसके बाद लगातार गिर रहे विकेटों के बीच इंग्लैंड सस्ते में सिमट गई।
रोहित ने लगाया 54वां अर्धशतक
मुश्किल घड़ी में रोहित शर्मा ने केएल राहुल (39) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे राहुल 140 के स्कोर पर आउट हो गए। रोहित ने अपने वनडे करियर का 54वां अर्धशतक लगाया और अपनी पारी को शतक में तब्दील नहीं कर सके। वह 101 गेंदों में 87 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए अपने 18,000 रन
अपनी पारी के दौरान रोहित ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,000 रन भी पूरे किए। वह ऐसा करने वाले भारत की ओर से 5वें बल्लेबाज बने हैं। वह अब सचिन तेंदुलकर (34,357), कोहली (26,121), राहुल द्रविड़ (24,208) और सौरव गांगुली (18,575) की सूची में शामिल हो गए हैं। रोहित के अब 457 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 43.46 की औसत के साथ 18,040 रन हो गए हैं।
रोहित ने इस साल में पूरे किए 1,000 वनडे रन
अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान 31वां रन बनाते ही रोहित (1,056) ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह इस साल 1,000 वनडे रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले उनके ओपनर जोड़ीदार शुभमन गिल और श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका भी यह कारनामा कर चुके हैं। हालांकि, रोहित इस साल 1,000 वनडे रन पूरे करने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान बने हैं।
कोहली विश्व कप के इतिहास में पहली बार शून्य पर हुए आउट
कोहली आज इंग्लैंड के खिलाफ 9 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। यह पहला मौका है जब कोहली विश्व कप के किसी मैच में शून्य पर आउट हुए हैं। उनके आउट होते ही प्रशंसक निराशा में डूब गए।
आदिल राशिद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए अपने 350 विकेट
आदिल राशिद ने अपने 10 ओवर में 35 रन देते हुए 2 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 350वां विकेट पूरे किए। रविंद्र जडेजा उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 350वां शिकार बने। वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 9वें गेंदबाज बने हैं। वह ग्रीम स्वान और मोईन अली के बाद 350 विकेट लेने वाले सिर्फ इंग्लैंड के सिर्फ तीसरे स्पिनर बने हैं।
शमी ने झटके 4 विकेट
शमी ने इंग्लैंड की पारी के 8वें ओवर के दौरान बेन स्टोक्स को बोल्ड करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला। स्टोक्स 10 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद शमी ने जॉनी बेयरस्टो (14) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने मोईन अली (15) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया और आदिल राशिद (13) को बोल्ड किया। शमी ने 7 ओवर में 22 रन देते हुए 4 विकेट लिए।
भारत ने 20 साल बाद विश्व कप में इंग्लैंड को हराया
भारत ने वनडे विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 20 साल बाद जीत दर्ज की है। इससे पहले भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड को 2003 के संस्करण में हराया था। यह भारत की विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ चौथी जीत यही।
अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंचा भारत
यह भारत की लगातार छठी जीत है। इसके साथ भारतीय टीम अंक तालिका में 12 अंको (1.405) के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। इंग्लैंड टीम की यह 6 मैचों में 5वीं हार है और वह अब 2 अंक (-1.652) के साथ 10वें यानी आखिरी स्थान पर खिसक गई है। इसके साथ ही उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना खत्म हो गई है। अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर हैं।