क्या इंग्लैंड अब भी कर सकता है सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई? जानिए पूरा समीकरण
वनडे विश्व कप 2023 में गत विजेता इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अब तक खराब प्रदर्शन किया है। जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लिश जीत ने अब तक सिर्फ 1 मैच जीता है और 4 मैचों में शिकस्त झेली है। इंग्लैंड के इस संस्करण में नॉकऑउट चरण में पहुंचने की डगर बेहद कठिन हो गई है। इस बीच इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की सभी संभावनाओं पर एक नजर डालते हैं।
बेहद खराब रहा है इंग्लैंड का प्रदर्शन
इंग्लैंड को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन से हराया था। इसके बाद इंग्लिश टीम को अफगानिस्तान के विरुद्ध 69 रन से हार का सामना करना पड़ा था। अपने चौथे मैच में इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका ने 229 रन से हराया था। अपने पांचवें मैच में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ 8 विकेट से हार मिली।
इन टीमों के खिलाफ अपने बचे हुए मैच खेलेगा इंग्लैंड
इंग्लैंड इस समय 2 अंको (-1.634) के साथ नौवें पायदान पर मौजूद हैं। उनसे नीचे सिर्फ नीदरलैंड क्रिकेट टीम है, जिन्होंने भी 5 में से 1 मैच जीता हुआ है। इंग्लैंड को अपने बचे हुए मैचों में भारत (29 अक्टूबर), ऑस्ट्रेलिया (4 नवंबर), नीदरलैंड (8 नवंबर) और पाकिस्तान (11 नवंबर) से भिड़ना है। इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने सभी मैच जीतने के अलावा अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।
अंक तालिका में कैसी है शीर्ष टीमों की स्थित?
भारत ने अपने पांचो मैच जीते हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम 10 अंको के साथ तालिका में शीर्ष पर है। दक्षिण अफ्रीका ने अपने 5 में से 4 मैच जीते हैं और टीम 8 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड ने भी 5 मैचों में से 5 जीत दर्ज की हुई है और 8 ही अंको के साथ तीसरे स्थान पर है। अपने 5 में से 3 मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर मौजूद है।
न्यूजीलैंड की सभी हार की दुआ करेगा इंग्लैंड
इंग्लैंड चाहेगा कि इस विश्व कप में जबरदस्त फॉर्म में चल रही कीवी टीम को अपने बचे हुए सभी चारो मैचों में हार मिले। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम 8 अंको के साथ ही तालिका में समाप्त कर पाएगी। वास्तविकता में इसकी संभावना बेहद कम है। इसके साथ-साथ भारत अपने 4 में से 3 मैच जीते और सिर्फ इंग्लैंड से उन्हें हार मिले। ऐसी स्थिति में भारत और दक्षिण अफ्रीका शीर्ष 2 टीमों के रूप में तालिका में समाप्त होंगी।
इन टीमों के परिणाम पर भी निर्भर करेगा इंग्लैंड
अगर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करती है और अपने बचे हुए मैच हार जाती है तो यह इंग्लैंड की हित में होगा। इंग्लैंड चाहेगा कि फिलहाल 2 जीत दर्ज कर चुकी अफगानिस्तानी टीम सिर्फ नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जीत दर्ज करे। इसके अलावा श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराए जबकि पाकिस्तान बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करे। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी 8-8 अंको के साथ रहेंगे।
ऐसी स्थिति में तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जाएगा इंग्लैंड
ऐसे परिणाम आते हैं तो इंग्लैंड के 10 अंक होंगे और अन्य 5 टीमों के 8-8 अंक होंगे। ऐसे में इंग्लैंड तालिका में तीसरे स्थान पर समाप्त करेगा। समीकरण से स्पष्ट है कि इंग्लैंड के सेमीफाइनल में जाने की बहुत कम संभावना है।