LOADING...
वनडे विश्व कप 2025: बारिश की भेंट चढ़ा श्रीलंका और न्यूजीलैंड महिला टीम का मैच
बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला (तस्वीर: एक्स/@WHITE_FERNS)

वनडे विश्व कप 2025: बारिश की भेंट चढ़ा श्रीलंका और न्यूजीलैंड महिला टीम का मैच

Oct 14, 2025
09:27 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच होने वाला वनडे विश्व कप 2025 का 15वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। कोलंबो में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के बाद 258/6 का स्कोर बनाया था। इसके बाद निरंतर बारिश के दखल के चलते न्यूजीलैंड की पारी शुरू नहीं हो सकी और आखिरकार मैच को बेनतीजा घोषित किया गया।

अंक तालिका 

श्रीलंका का दूसरा मैच चढ़ा बारिश की भेंट 

वनडे विश्व कप 2025 में श्रीलंका का यह दूसरा ऐसा मैच रहा, जो बारिश के चलते बेनतीजा रहा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाला मैच भी श्रीलंका का बारिश की भेंट चढ़ा था। अब 4 मैचों के बाद श्रीलंका ने अपने 2 मैच हारे हैं और फिलहाल अंक तालिका में 7वें पायदान पर है। दूसरी तरफ कीवी टीम ने अपने 4 में से 1 मुकाबला जीता है और तालिका में 5वें स्थान पर है।

ट्विटर पोस्ट

ये है ICC का पोस्ट 

अंक तालिका 

ये हैं शीर्ष टीमें 

ऑस्ट्रेलिया 7 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर मौजूद हैं। उन्होंने अब तक 3 मैच जीते हैं और 1 मैच बेनतीजा रहा है। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने अपने अब तक तीनों मैच जीते हैं और 6 अंको के साथ टीम दूसरे स्थान पर है। तीसरे पायदान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने 3 मुकाबले जीते हैं और 1 में शिकस्त झेली है। अब तक 2 मैच जीतने वाली भारतीय टीम चौथे स्थान पर है।