क्या भारत में होने वाले वनडे विश्व कप का बहिष्कार करेगा पाकिस्तान? बोर्ड ने दिया अपडेट
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए चेयरमैन नजम सेठी ने अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में हिस्सा लेने को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। PCB की ओर से लगातार बयान आए हैं कि वे वनडे विश्व कप का बहिष्कार कर सकते हैं। अब सेठी ने कहा है कि पाकिस्तान का विश्व कप के लिए भारत जाना बोर्ड पर नहीं बल्कि पूरी तरह सरकार पर निर्भर करेगा।
सरकार पर निर्भर होगी हमारी यात्रा- PCB चेयरमैन
सेठी ने कहा, "यदि सरकार कहेगी कि भारत मत जाओ तो हम नहीं जाएंगे। दौरा करना है या नहीं द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है या नहीं से निर्णय सरकार ही लेती है। मैं देखूंगा कि परिस्थितियां कैसी रहेंगी और उसके बाद ही कोई फैसला लूंगा।" इससे पहले पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने भी कहा था कि यदि भारत क्रिकेट एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा तो पाकिस्तान भी विश्व कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगा।