PCB अध्यक्ष रमीज राजा ने भारत में होने वाले विश्व कप से हटने की धमकी दी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने साफ तौर पर कहा है कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो PCB वनडे विश्व कप 2023 में अपनी टीम नहीं भेजेगा। बता दें पाकिस्तान के पास अगले साल के एशिया कप की मेजबानी के अधिकार हैं जबकि विश्व कप 2023 भारत में खेला जाना है। जानते हैं रमीज ने क्या कहा है।
पाकिस्तान के बिना विश्व कप कोई नहीं देखेगा- रमीज राजा
रमीज ने कहा कि अगर पाकिस्तान विश्व कप में हिस्सा नहीं लेगा तो टूर्नामेंट फीका पड़ जाएगा। उन्होंने उर्दू न्यूज से कहा, "हमारी स्थिति स्पष्ट है कि अगर वे (भारतीय टीम) आते हैं तो हम विश्व कप में जाएंगे और अगर वे नहीं आते हैं तो उन्हें ऐसा करने दें। उन्हें पाकिस्तान के बिना खेलने दो। अगर पाकिस्तान अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप में भाग नहीं लेता है, तो इसे कौन देखेगा?"
पिछले कुछ समय से हम भारत को हराने में सफल हुए हैं- रमीज
PCB अध्यक्ष ने आगे कहा, "मैंने हमेशा ही कहा है कि हमें पाकिस्तान क्रिकेट की अर्थव्यवस्था सुधारने की जरूरत है। यह सिर्फ तभी हो सकता है जब हम शानदार प्रदर्शन करके दिखाएं। हमने दुनिया की सबसे बड़ी बिजनेस करने वाली क्रिकेट टीम को हराया है, हमने टी-20 विश्व कप का फाइनल खेला है।" बता दें भारत को पिछले साल टी-20 विश्व कप और इस साल एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
जय शाह के बयान के बाद से PCB में मचा हुआ है बवाल
BCCI सचिव जय शाह ने पिछले महीने कहा था कि एशिया कप 2023 तटस्थ स्थान पर खेला जाएगा। उन्होंने कहा था, "हमारी टीम के पाकिस्तान जाने की अनुमति पर फैसला सरकार करती है, इसलिए हम उस पर टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन 2023 एशिया कप के लिए यह तय किया गया है कि टूर्नामेंट एक तटस्थ स्थान पर आयोजित किया जाएगा।" उनके इस बयान के बाद से PCB में बवाल मचा हुआ है।
पाकिस्तान में आखिरी बार 2008 में खेला गया था एशिया कप
एशिया कप 2008 पाकिस्तान की धरती पर खेला जाने वाला आखिरी बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था। 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय टीमों ने देश का दौरा करना बंद कर दिया था। यहां तक कि 2016 में PSL का पहला संस्करण ही संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था। हालांकि, पिछले कुछ समय से देश में क्रिकेट बहाल हुआ है और ऑस्ट्रेलिया समेत कई बड़े देश पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं।
लम्बे अंतराल से पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है भारतीय टीम
दोनों टीमें आखिरी बार 2013 में किसी वनडे सीरीज में आमने-सामने थी, जो मेहमान पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम की थी। यह पाकिस्तान का अब तक भारत का आखिरी दौरा था। वहीं भारत ने 2006 में द्विपक्षीय वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके बाद भारतीय टीम 2008 में खेले गए एशिया कप के लिए पाकिस्तान गई थी। 2008 के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।