विश्व कप 2023: बांग्लादेश के खिलाफ क्यों खतरनाक साबित होंगे कोहली, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप 2023 में जबरदस्त फॉर्म में है। अब तक टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। इस समय अंक तालिका में भारत पहले स्थान पर हैं और टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का फॉर्म भी इस विश्व कप में कमाल का रहा है। अब भारतीय टीम अगला मुकाबला बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। आइए कोहली का इस टीम के खिलाफ रिकॉर्ड जान लेते हैं।
इस विश्व कप कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
इस विश्व कप भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उस मैच में एक समय भारतीय टीम के 3 विकेट सिर्फ 2 रन पर गिर गए थे। ऐसे में कोहली ने केएल राहुल के साथ पारी को संभाला और 85 रन की धमाकेदार पारी खेली। भारतीय टीम ने वह मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने 55 और पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन की पारी खेली।
बांग्लादेश के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
बांग्लादेश के खिलाफ कोहली ने पहला मुकाबला साल 2010 में खेला था। उन्होंने अब तक 15 मुकाबले खेले हैं और इसकी 15 पारियों में 67.25 की उम्दा औसत के साथ 807 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ कोहली की स्ट्राइक रेट 101.25 की रही है। उन्होंने 136 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ कोहली 3 बार नाबाद भी रहे हैं।
भारतीय सरजमीं पर 5,500 से ज्यादा रन बना चुके हैं कोहली
कोहली ने भारतीय सरजमीं पर अब तक 114 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 111 पारियों में उन्होंने 58.34 की औसत से 5,659 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 97.15 की रही है। कोहली ने भारत में 21 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 166 रन रहा है। कोहली इस दौरान 14 बार नाबाद भी रहे हैं। एशिया में इस खिलाड़ी ने 161 मुकाबलों में 7,784 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा है।
रन चेज के मामले में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं कोहली
रन चेज के मामले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कोहली काफी खतरनाक साबित होते हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 100 मैचों की 94 पारियों में 5,588 रन बनाए हैं। कोहली का इस दौरान औसत 88.69 का रहा है। उन्होंने 97.11 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। विशेष रूप से वनडे क्रिकेट में ओवरऑल चौथा सबसे बढ़िया औसत (57.74) कोहली का है। (न्यूनतम 20 पारी) इसलिए इस बड़े टूर्नामेंट में कोहली इतने खतरनाक साबित हो रहे हैं।