विश्व कप 2023: ट्रेंट बोल्ट के वनडे करियर में 200 विकेट पूरे, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक खास उपलब्धि हासिल की। बोल्ट ने शुक्रवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर के 200 विकेट पूरे कर लिए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट वह इस खास उपलब्धि को हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के छठे गेंदबाज बन गए हैं। आइए बोल्ट के वनडे क्रिकेट करियर पर एक नजर डालते हैं।
बोल्ट ने 107वें मैच में हासिल की उपलब्धि
34 साल के तेज गेंदबाज बोल्ट ने अपने वनडे करियर के 107वें मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया है। बोल्ट ने अपने वनडे करियर में 23.84 की औसत और 4.93 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है। उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। बोल्ट ने वनडे करियर की शुरुआत साल 2012 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच से की थी।
न्यूजीलैंड के सबसे सफल वनडे गेंदबाजों पर एक नजर
अनुभवी गेंदबाज बोल्ट इस प्रारूप में कीवी टीम की ओर से छठे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सूची में पहले नंबर पर पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी का नाम है। विटोरी के नाम 291 मैचों में 297 विकेट दर्ज हैं। इसके बाद सूची में दूसरे नंबर पर काइल मिल्स (240) हैं। बोल्ट के वर्तमान साथी खिलाड़ी टिम साउथी (214) सूची में तीसरे नंबर पर हैं। चौथे नंबर पर क्रिस हैरिस (203) और 5वें पर क्रिस केर्न्स (200) हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ कैसा रहा है बोल्ट का प्रदर्शन?
बोल्ट का वनडे मैचों में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है। साल 2015 से 2023 तक खेले गए 15 वनडे मैचों की 14 पारियों में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 22 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 4.41 की किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 1 बार 4 विकेट हॉल लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
वनडे क्रिकेट में इस साल कैसा रहा है बोल्ट का प्रदर्शन
बोल्ट ने इस साल अब तक अधिक वनडे मैच नहीं खेले हैं। दुनियाभर में फ्रेंचाइजी लीग्स से अनुबंध के चलते उन्होंने कम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है। इस साल उन्होंने 8 मैचों में 21.92 की औसत और 4.89 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए हैं। इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 51 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। इस दौरान वह एक बार 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं।