Page Loader
वनडे विश्व कप: ट्रेंट बोल्ट टूर्नामेंट में बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स

वनडे विश्व कप: ट्रेंट बोल्ट टूर्नामेंट में बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स

Oct 03, 2023
01:49 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ करेगी। कीवी टीम पिछले 2 संस्करणों में उपविजेता रही है और इस बार अपने पहले खिताब को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। इस बीच न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी। बोल्ट इस वैश्विक प्रतियोगिता में कुछ रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, आइए उन पर एक नजर डालते हैं।

उपलब्धि

विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले पहले कीवी गेंदबाज 

बोल्ट ने अब तक वनडे विश्व कप के 2 संस्करणों (2015 और 2019) में 19 मैच खेले हैं, जिसमें 21.79 की औसत और 4.61 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट के साथ 39 विकेट लिए हैं। वह विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बनने की कगार पर हैं। उनके बाद विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट वाले कीवी खिलाड़ी जैकब ओरम (36 विकेट) और डेनियल विटोरी (36 विकेट) हैं।

200

न्यूजीलैंड से 200 वनडे विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज 

बोल्ट ने 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 104 मैचों में 23.56 की औसत और 4.94 की इकॉनमी रेट के साथ 197 विकेट ले लिए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा है। वह 200 वनडे विकेट लेने वाले सिर्फ छठे कीवी गेंदबाज बन जाएंगे। उनके पास विकेटों के मामले में क्रिस केर्न्स (200) और क्रिस हैरिस (203) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।

उपलब्धि 

600 अंतरराष्ट्रीय विकेट वाले सिर्फ तीसरे कीवी गेंदबाज 

बोल्ट ने सभी प्रारूपों को मिलाकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 237 मैचों की 307 पारियों में 25.52 की औसत से 588 विकेट लिए हैं। वह 12 विकेट और लेते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। बता दें कि न्यूजीलैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ टिम साउथी (728) और विटोरी (696) ने 600 से अधिक विकेट लिए हुए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

2015 में हुए विश्व कप में बोल्ट ने 9 मैचों में 16.86 की औसत और 4.36 की इकॉनमी रेट के साथ 22 विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (22) के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

पोल

क्या बोल्ट विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं?