वनडे विश्व कप 2023: इन 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों पर रहेंगी सभी की नजरें, जानिए आंकड़े
वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 का खुमार क्रिकेट फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। विश्व कप में 10 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। कई ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो इस विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे और अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे। आइए ऐसे ही 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में जान लेते हैं।
मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से टीम को काफी उम्मीद रहने वाली है। साल 2023 में इस खिलाड़ी ने 16 वनडे मुकाबले खेले हैं और 62.80 की औसत से 628 रन बनाए हैं। विकेटकीपर के तौर पर इस खिलाड़ी ने अब तक 45 वनडे खेले हैं और 38.96 की औसत से 1,286 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। रिजवान ने 65 कैच पकड़े हैं और 3 स्टंप आउट किए हैं।
केएल राहुल
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर इस विश्व कप में खेलते नजर आ सकते हैं। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इस खिलाड़ी ने अब तक 22 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 21 पारियों में 55.12 की औसत से 882 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 112 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 1 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में राहुल ने 40 कैच लपके हैं और 4 स्टंप आउट किए हैं।
जोस बटलर
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से किसी भी टीम के गेंदबाजों को परेशान कर सकते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड कमाल का है। उन्होंने 168 मुकाबलों की 141 पारियों में 41.93 की औसत से 4,823 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में बटलर ने 211 कैच लपके हैं और 35 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है। उनकी स्ट्राइक रेट 118.00 की रही है।
लिटन दास
लिटन दास बांग्लादेश के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलते नजर आएंगे। वह शुरुआती ओवर में तेजी से रन बना सकते हैं। इस खिलाड़ी ने विकेटकीपर के रूप में अब तक 11 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 52.90 की उम्दा औसत के साथ इस खिलाड़ी ने 529 रन बनाए हैं। 176 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उनके नाम 3 शतक है। लिटन ने वनडे क्रिकेट में 50 कैच लपके हैं और 4 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है।
क्विंटन डिकॉक
दक्षिण अफ्रीका टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का यह आखिरी विश्व कप है। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर इस खिलाड़ी ने 144 वनडे खेले है। इस दौरान उन्होंने 45.05 की उम्दा औसत के साथ 6,173 रन बनाए हैं। वह 7 बार नाबाद रहते हुए 17 शतक और 30 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने वनडे में 190 कैच लपके हैं और 16 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है। ऐसे में डिकॉक से इस विश्व कप में गेंदबाजों को बचना होगा।