वनडे विश्व कप 2023: ये 5 तेज गेंदबाज टूर्नामेंट में कर सकते हैं कमाल
वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है। इस बार ये वैश्विक प्रतियोगिता भारत में आयोजित होने जा रही है, जहां गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों के लिए आसानी होती है। ऐसे में कठिन चुनौतियों के बीच कुछ तेज गेंदबाज अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल करना चाहेंगे। इस बीच उन 5 तेज गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं, जो आगामी टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन कर सकते हैं।
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज के लिए हालिया समय शानदार बीता है। वनडे रैंकिंग के शीर्ष गेंदबाज ने इस साल 14 वनडे में 14.70 की औसत और 4.91 की इकॉनमी रेट से 30 विकेट लिए हैं। उन्होंने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ घातक गेंदबाजी की थी और 21 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे। वह विश्व कप में भी अपनी गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।
ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट बड़े टूर्नामेंट वाले खिलाड़ी हैं। वह नई गेंद से घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह अपने दिन पर किसी भी मैच में अंतर पैदा कर सकते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट ने अब तक वनडे विश्व कप के 2 संस्करणों (2015 और 2019) में 19 मैच खेले हैं, जिसमें 21.79 की औसत और 4.61 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट के साथ 39 विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने चोट के बाद अच्छी वापसी की है। उन्होंने एशिया कप में अपनी फिटनेस और फॉर्म हासिल की है। नई गेंद से विकेट चटकाने की जिम्मेदारी हो या फिर डेथ ओवर्स में किफायती गेंदबाजी की बात हो बुमराह टीम के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 78 मैचों में 24.31 की औसत से 129 विकेट लिए हैं। भारत में खेलते हुए उन्होंने 30 मैचों में 44 विकेट लिए हैं।
शाहीन अफरीदी
शाहीन अफरीदी पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करते हुए नजर नजर आएंगे। वह पिछले कुछ समय से टीम के प्रमुख गेंदबाज रहे हैं। वह पहले भी भारतीय टीम के शीर्षक्रम के लिए परेशानी खड़ी कर चुके हैं और इस बार भी सभी विपक्षियों की परीक्षा लेते हुए नजर आएंगे। अपने युवा वनडे करियर में उन्होंने 44 मैचों में 23.36 की औसत के साथ 86 विकेट लिए हैं।
मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में हैट्रिक लेकर इसके संकेत दिए हैं। वह एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। वनडे विश्व कप के पिछले 2 संस्करणों (2015 और 2019) में मिचेल स्टार्क सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। 2019 में उन्होंने 27 विकेट लिए थे, जो एक विश्व कप संस्करण में किसी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
स्टार्क ने ने विश्व कप में 18 मैच खेले हैं, जिसमें 4.64 की इकॉनमी रेट से 49 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 3 फाइव विकेट हॉल भी ले चुके हैं। वह इस वैश्विक प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से 5वें सर्वाधिक विकेटों वाले गेंदबाज हैं।