वनडे विश्व कप 2023: श्रीलंका की पारी 209 पर सिमटी, जैम्पा ने लिए 4 विकेट
वनडे विश्व कप 2023 के 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ श्रीलंका क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। अच्छी शुरुआत के बावजूद श्रीलंकाई टीम 43.3 ओवर में 209 रन बनाकर सिमट गई। श्रीलंका से कुसल परेरा ने सर्वाधिक 78 रन बनाए। उनके अलावा पथुम निसांका ने 61 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। आइए श्रीलंका की पारी पर एक नजर डालते हैं।
निसांका ने लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक
परेरा और निसांका ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। श्रीलंका को पहला झटका 125 रन के स्कोर पर निसांका के रूप में लगा। वह पारी के 22वें ओवर में आउट हो गए। यह मौजूदा विश्व कप में निसांका के बल्ले से निकलने वाली लगातार दूसरी अर्धशतक पारी रही। यह उनके वनडे करियर का 11वां अर्धशतक लगाया।
परेरा ने लगाया अपना 16वां अर्धशतक
परेरा ने मैच का चौथा ओवर करने आए जोश हेजलवुड के खिलाफ लगातार 2 चौके लगाकर अच्छी फॉर्म के संकेत दिए। पिछले मैच में शून्य पर आउट करने वाले परेरा आज बेहतरीन लय में नजर आए और उन्होंने 57 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे परेरा 82 गेंदों में 78 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके लगाए। यह परेरा के वनडे करियर का 16वां अर्धशतक रहा।
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई श्रीलंकाई टीम
पहले विकेट के 125 रन की साझेदारी करने के बाद श्रीलंकाई टीम का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। शनाका की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कर रहे कुसल मेंडिस (9) और सदीरा समरविक्रमा (8) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इसके बाद धनंजय डी सिल्वा (7) और दुनिथ वेल्लालागे (2) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। मुश्किल घड़ी में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके 8 श्रीलंकाई बल्लेबाज
श्रीलंका का स्कोर एक समय 157 रन पर 1 विकेट था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 9 विकेट लेने के लिए महज 52 रन दिए। श्रीलंका के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
जैम्पा की फिरकी में फंसे श्रीलंकाई बल्लेबाज
जैम्पा ने कमाल की गेंदबाजी की। उनकी लेग ब्रेक गेंदबाजी का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने मिडिल ओवर्स में लगातार सफलताएं हासिल की और श्रीलंकाई बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। जैम्पा ने अपने 8 ओवर में 47 रन देते हुए 4 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क ने अपने 10 ओवर में 43 रन देते हुए 2 विकेट लिए। ग्लेन मैक्सवेल ने 36 रन देते हुए 1 विकेट लिया।