ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका: कुसल परेरा ने खेली 78 रन की पारी, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ श्रीलंका क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज कुसल परेरा ने शानदार अर्धशतकीय पारी (78) खेली। यह उनके वनडे करियर का 16वां और कंगारू टीम के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पथुम निसांका (61) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही परेरा की पारी
परेरा ने मैच का चौथा ओवर करने आए जोश हेजलवुड के खिलाफ लगातार 2 चौके लगाकर अच्छी फॉर्म के संकेत दिए। पिछले मैच में शून्य पर आउट करने वाले परेरा आज बेहतरीन लय में नजर आए और उन्होंने 57 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने निसांका के साथ मिलकर के 125 रन की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे परेरा 82 गेंदों में 78 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके लगाए।
विश्व कप में परेरा ने लगाया चौथा अर्धशतक
विकेटकीपर बल्लेबाज परेरा ने विश्व कप में अपना चौथा अर्धशतक लगाया है। उन्होंने इस वैश्विक प्रतियोगिता में 12 मैच खेले हैं, जिसमें 32.08 की औसत और 104.05 की उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 385 रन बनाए हैं। आज उन्होंने विश्व कप में अपना सर्वोच्च स्कोर (78)दर्ज किया है। परेरा अपना तीसरा विश्व कप संस्करण खेल रहे हैं। 2019 में खेले गए पिछले संस्करण में उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए थे।
परेरा और निसांका की जोड़ी इस सूची में हुई शामिल
परेरा के साथी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 67 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक रहा। यह 5वीं ऐसी सलामी जोड़ी बनी है, जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में 50 से अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले ग्राहम गूच-इयान बॉथम (1992), ग्रीम स्मिथ-एबी डिविलियर्स (2007), रोहित शर्मा-शिखर धवन (2019) और दिमुथ करुणारत्ने-कुसल परेरा (2019) जोड़ियों में ऐसा कर चुके हैं।
परेरा के वनडे करियर पर एक नजर
बाएं हाथ के बल्लेबाज परेरा ने 112 वनडे मैचों की 107 पारियों में 31.10 की औसत और 92.26 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,173 रन बनाए हैं। वह 16 अर्धशतक के अलावा 6 शतक भी लगा चुके हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 135 रन रहा है। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध उन्होंने 30.00 की औसत और 86.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 270 रन बनाए हैं।