इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: रासी वैन डेर डुसेन ने लगाया वनडे करियर का 13वां अर्धशतक
वनडे विश्व कप 2023 के 20वें मुकाबले में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रासी वैन डेर डुसेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 61 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 98.36 की रही। आदिल रशीद ने उन्हें पवेलियन भेजा। यह रासी के वनडे करियर का 13वां अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 5 शतक लगाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर रीस टॉपली ने क्विंटन डिकॉक को जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया। डिकॉक ने 2 गेंदों पर 4 रन बनाए। इसके बाद रासी ने रीजा हेंड्रिक्स के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़े। टूर्नामेंट में रासी ने श्रीलंका के खिलाफ 108, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 और नीदरलैंड के खिलाफ 4 रन बनाए थे।
वनडे में रासी का प्रदर्शन
19 जनवरी, 2019 को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले डुसेन ने अपने करियर में 53 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 48 पारियों में उन्होंने 56 की औसत और 89.50 की स्ट्राइक रेट से 2,072 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 134 रन है। उन्होंने 18 टेस्ट की 32 पारियों में 6 अर्धशतक की बदौलत 905 रन और 43 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 39 पारियों में 7 अर्धशतक के सहारे 1,071 रन बनाए हैं।