वनडे विश्व कप 2023: रविंद्र जडेजा ने भारतीय सरजमीं पर झटके 100 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने घरेलू सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बने हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 के महामुकाबले में अपना दूसरा विकेट लेते ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली। जडेजा भारतीय सरजमीं पर ज्यादातर मुकाबलों में सफल रहे हैं। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
घरेलू सरजमीं पर 100 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के स्पिनर
जडेजा ने 71 घरेलू मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं। अनिल कुंबले (126), हरभजन सिंह (110), अजीत अगरकर (109), जवागल श्रीनाथ (103), और कपिल देव (100) घरेलू मैदान पर 100 या अधिक वनडे विकेट लेने वाले अन्य भारतीय गेंदबाज हैं। इस बीच, जडेजा यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बाएं हाथ के स्पिनर हैं। घरेलू वनडे में उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 4.9 की रही है। उन्होंने 3 बार भारतीय मैदानों पर 4 विकेट लिए हैं।
घर से बाहर जडेजा के आंकड़े
घर से बाहर वनडे मैचों में भी जडेजा का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस खिलाड़ी ने 71 मैचों में सिर्फ 5 की अच्छी इकोनॉमी से 52 विकेट लिए हैं। इस बीच, उन्होंने 47 तटस्थ मैचों में 4.80 की प्रभावशाली इकॉनमी से 57 विकेट झटके हैं। उनका एकमात्र 5 विकेट हॉल (5/36) साल 2013 में इंग्लैंड की धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था। हालांकि, भारतीय सरजमीं की तरह जडेजा विदेशी पिचों पर उतने सफल नहीं हो पाए हैं।
वनडे में भारत के सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
अपना 189वां वनडे खेल रहे जडेजा के नाम अब 4.9 की इकॉनमी रेट से 209 विकेट हो गए हैं। वह 7 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं। भारतीय खिलाड़ियों में वनडे विकेट के मामले में वह केवल कुंबले (337), श्रीनाथ (315), अगरकर (288), जहीर खान (282), हरभजन (269) और कपिल (253) से पीछे हैं। वनडे विश्व कप में अब उनके नाम 13 मैचों में 16 विकेट हैं।
यह उपलब्धि हासिल करने वाले जडेजा सिर्फ दूसरे भारतीय
बल्ले से जडेजा ने वनडे क्रिकेट में 13 अर्द्धशतक और 32.15 की औसत से 2,636 रन बनाए हैं। वह वनडे क्रिकेट में 2,500 रन और 200 विकेट का डबल हासिल करने वाले 11 खिलाड़ियों में से एक हैं। भारतीय खिलाड़ियों में कपिल देव इस उपलब्धि को हासिल करने वाले एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने वनडे करियर का अंत 225 वनडे मैचों में 3,783 रन और 253 विकेट के साथ किया था।