वनडे विश्व कप 2023: राशिद खान खेलने उतरे 100वां मैच, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हराया था।
अब अफगानिस्तान विश्व कप के 30वें मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के सामने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में अपनी चुनौती पेश कर रही है।
इस मैच में उतरते ही राशिद खान ने अहम उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, इस प्रारूप में यह राशिद का 100वां मैच है।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
वनडे करियर
शानदार चल रहा है राशिद का वनडे करियर
राशिद विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने अब तक के वनडे करियर में लगभग 20 की औसत और 4.26 की इकॉनमी रेट से 179 विकेट लिए हैं।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा है। वह 50 ओवर प्रारूप में 4 बार फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं।
वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
जानकारी
100 वनडे खेलने वाले चौथे अफगानी खिलाड़ी बने राशिद
राशिद अफगानिस्तान की ओर से 100 वनडे खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बने। वह रहमत शाह (103), मोहम्मद नबी (153) और असगर अफगान (114) के साथ सूची में शामिल हो गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय करियर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अफगानी गेंदबाज हैं राशिद
राशिद ने 2015 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। अब तक उन्होंने 186 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18.39 की औसत के साथ 341 विकेट ले लिए हैं।
वह खेल के तीनों प्रारूपों को मिलाकर अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उनके बाद इस सूची में नबी हैं, जिन्होंने 265 मैचों में 31.05 की औसत के साथ 252 विकेट लिए हुए हैं।
विश्व कप
विश्व कप में कैसा रहा है राशिद का प्रदर्शन?
विश्व कप में राशिद अब तक नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्होंने इस वैश्विक प्रतियोगिता में अब तक 15 मैचों में 5.39 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए हैं।
मौजूदा विश्व कप में वह अब तक सिर्फ 7 विकेट ले चुके हैं।
उन्होंने भारत के खिलाफ 2 विकेट और इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट लिए थे। इसके अलावा राशिद ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 1 विकेट लिया था।
राशिद
100 वनडे के बाद सर्वाधिक विकेट वाले अफगानी गेंदबाज हैं राशिद
राशिद 100 वनडे खेलने के बाद अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह इतने मैचों के बाद विश्व के चौथे सबसे ज्यादा विकेट (ब्रेट ली के साथ संयुक्त रूप से) लेने वाले गेंदबाज हैं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क 100 वनडे के बाद सर्वाधिक 196 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (190) और पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक (189) इस सूची में अन्य हैं।