रचिन रविंद्र वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने
वनडे विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में गुरुवार को न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र (123*) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। रविंद्र ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजों पर जबरदस्त प्रहार करते हुए मैदान के हर कोने में शॉट जमाए। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। इसके साथ ही यह उनका इस प्रारूप में पहला शतक भी है। आइए रविंद्र की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही रविंद्र की पारी और साझेदारी
23 साल के युवा खिलाड़ी रविंद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण को बौना साबित कर दिया। उन्होंने पारी में 128.12 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंदों में नाबाद 123 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 5 छक्के भी जमाए। रविंद्र ने दूसरे विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर 273 रनों की विशाल साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत किया।
रविंद्र ने नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि
रविंद्र वनडे विश्व कप के डेब्यू मैच में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने गुरुवार को 23 साल और 321 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया। सूची में पहला नाम भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का है। कोहली ने 22 साल और 106 साल की उम्र में विश्व में शतक जमाया था। एंडी फ्लावर (23 साल 301 दिन) दूसरे नंबर पर हैं।
वनडे विश्व कप इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी
रविंद्र और कॉनवे ने इस मुकाबले में अहम साझेदारी से भी बड़ा क्रिकेट रिकॉर्ड कायम कर दिया। रविंद्र-कॉनवे की जोड़ी वनडे विश्व कप के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी (273*) निभाने वाली जोड़ी बन गई है। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाजों तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इन दोनों ने वनडे विश्व कप के 2011 संस्करण में 231 रन की नाबाद साझेदारी की थी।
विश्व कप में सबसे तेज शतक जमाने वाले कीवी बल्लेबाज
कॉनवे-रविंद्र के बीच हुई साझेदारी वनडे विश्व कप के इतिहास में न्यूजीलैंड की ओर से किसी भी विकेट के लिए निभाई गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। पिछला रिकॉर्ड जेर्मो और हैरिस (168 रन, 1996) के नाम दर्ज था। रविंद्र वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक (82 गेंद) जड़ने वाले कीवी बल्लेबाज भी बन गए। दूसरे नंबर पर कॉनवे हैं जिन्होंने इसी मैच में 83 गेंद में शतक जमाया। मार्टिन गुप्टिल (88) तीसरे नंबर पर हैं।
रविंद्र का वनडे करियर
बाएं हाथ के बल्लेबाज रविंद्र ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 13 मैचों की 9 पारियों में 32 से ज्यादा की औसत और लगभग 115 की स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए हैं। वह इस प्रारूप में 37.15 की औसत और 6.36 की इकॉनमी रेट से अब तक 13 विकेट लेकर गेंदबाजी में भी खुद को साबित कर चुके हैं।