
वनडे विश्व कप 2023: पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अब तक नहीं मिला भारत का वीजा
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।
इस महीने के आखिरी में 29 सितंबर से विश्व कप के अभ्यास मैच शुरू होंगे। इस बार टूर्नामेंट भारत समेत 10 टीमों के बीच होगा।
इसके लिए 8 विदेशी टीमों को जहां वीजा की मंजूरी मिली गई, वहीं अभी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वीजा की मंजूरी नहीं मिली है।
ऐसे में टीम के दुबई में कैंप लगाने की योजना रद्द हो गई है।
रिपोर्ट
27 सितंबर को दुबई जाएगी टीम
ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान टीम प्रबंधन की योजना थी कि सभी खिलाड़ी विश्व कप से पहले अभ्यास के लिए दुबई जाएंगे और वहीं से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।
वीजा में देरी के चलते पाकिस्तान की इस योजना पर पानी फिर गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक सप्ताह पहले वीजा के लिए आवेदन किया था। अब टीम 27 सितंबर को दुबई जाएगी और फिर वहां से भारत के लिए उड़ान भरेगी।
योजना
तय समय पर मिल जाएगा वीजा
पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने उम्मीद जताई है कि उन्हें तय समय पर वीजा मिल जाएगा। पाकिस्तान टीम 29 सितंबर को हैदराबाद में अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगी।
इस मुकाबले में बाबर आजम की टीम का सामना न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से होगा। अपने दूसरे अभ्यास मैच में पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से होगा। यह मुकाबला 3 अक्टूबर को हैदराबाद में ही खेला जाएगा।
टूर्नामेंट के 12वें मुकाबले में 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा।