वनडे विश्व कप 2023: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 31 अक्टूबर (मंगलवार) को खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है। पाकिस्तान ने इस विश्व कप में सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं और छठे स्थान पर हैं। बांग्लादेश की टीम को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है और वह 9वें स्थान पर है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों को जानते हैं।
पाकिस्तान को हर हाल में जीतना होगा यह मुकाबला
पाकिस्तान को लगातार 4 मुकाबलों में हार मिली है। उन्होंने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों क्षेत्र में खराब प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका प्रदर्शन थोड़ा बेहतर था। सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उन्हें यह मैच हर हाल में जीतना होगा। संभावित प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है बांग्लादेश की टीम
पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश का प्रदर्शन भी इस विश्व कप में कुछ खास नहीं रहा है। टीम के कप्तान शाकिब अल हसन इस टूर्नामेंट में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में उनसे इस मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। संभावित प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम।
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे क्रिकेट में 38 मैच खेले गए हैं। पाकिस्तान की टीम को इस दौरान 33 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि बांग्लादेश सिर्फ 5 मकुाबले अपने नाम करने में सफल रही है। वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच सिर्फ 2 बार भिड़ंत हुई है। 1 मैच में बांग्लादेश की टीम को जीत मिली है और 1 मुकाबला पाकिस्तान ने अपने नाम किया है। ऐसे में पाकिस्तान का पलड़ा मैच में थोड़ा भारी रहेगा।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
महमुदुल्लाह ने पिछले 8 मैच में 57.6 की औसत से 288 रन बनाए हैं। लिटन दास के बल्ले से पिछले 9 मैच में 186 रन निकले हैं। मोहम्मद रिजवान ने पिछले 10 मुकाबलों में 484 रन बनाए हैं। अब्दुल्ला शफीक ने पिछले 6 मैच में 316 रन बनाए हैं। मुस्तफिजुर रहमान ने पिछले 9 मैच में 12 विकेट लिए हैं। शाहीन अफरीदी ने पिछले 10 मैच में 21 विकेट झटके हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम और लिटन दास। बल्लेबाज: बाबर आजम (उपकप्तान), तंजीद हसन और सऊद शकील। ऑलराउंडर्स: शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज। गेंदबाज: हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी और शोरफुल इस्लाम। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच 29 अक्टूबर (मंगलवार) को कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉट स्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।