वनडे विश्व कप 2023, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश: ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 31वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश क्रिकेट टीम से 31 अक्टूबर (मंगलवार) को होगा।
पाकिस्तान ने अब तक 6 में 2 मैच जीते हैं और सेमीफाइनल की दौड़ में बनी रहने के लिए उन्हें हर हाल में जीत की जरूरत होगी। उन्हें बांग्लादेश कड़ी चुनौती दे सकता है।
यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।
आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम के हाल पर एक नजर डालते हैं।
ईडन गार्डन
पाकिस्तान को रास आता है ईडन गार्डन का स्टेडियम
ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने 6 में से 5 वनडे जीते हैं। बांग्लादेश को यहां अपने दोनों वनडे में हार मिली है।
इस स्टेडियम पर कुल 32 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 19 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 12 मैच जीते हैं। इनके अलावा 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।
यहां पर सबसे बड़ा टीम स्कोर भारत (404/5 बनाम श्रीलंका, 2014) ने बनाया था।
पिच
कैसा है पिच का मिजाज?
ईडन गार्डन के स्टेडियम की सभी पिचें काली मिटटी की बनी हुई है, जिसमें एक समान उछाल मिलता है और ये बल्लेबाजों को पसंद आता है। यहां की ऑउटफील्ड बहुत तेज है और यह बात भी बल्लेबाजों के पक्ष में जाती है।
विश्व कप 2023 में 28 अक्टूबर को यहां नीदरलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया था।
उस मैच में डच टीम ने पहले खेलते हुए 229/10 का स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश 142 पर सिमट गया था।
जानकारी
मंगलवार को कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम?
31 अक्टूबर को कोलकाता में दिन के समय अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और रात के समय न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। मंगलवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है और मैच में मौसम का कोई खलल नहीं देखने को मिलेगा।
बल्लेबाजी
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
ईडन गार्डन पर सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। पूर्व भारतीय दिग्गज ने 12 पारियों में लगभग 50 की औसत के साथ 496 रन बनाए हैं। उनके बाद इस सूची में मोहम्मद अजहरुद्दीन (332) और विराट कोहली (330) हैं।
पाकिस्तान से रमीज राजा ने यहां 4 मैचों में 61.50 की औसत के साथ 246 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश से अतहर अली खान ने अपनी इकलौती पारी में नाबाद 78 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
ईडन गार्डन पर सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले और कपिल देव ने लिए हैं। कुंबले ने 6 मैचों में 14.79 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। कपिल ने 7 मैचों में 16.86 की औसत से 14 ही विकेट लिए हैं।
इस मैदान पर पाकिस्तान से वसीम अकरम और वकार यूनिस ने 5-5 विकेट अपने नाम किए हैं।
बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान यहां पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (2/36) करने वाले गेंदबाज हैं।