वनडे विश्व कप 2023: पाकिस्तान ने नीदरलैंड को दिया 287 का लक्ष्य, रिजवान-शकील की उम्दा पारी
वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में सभी विकेट खोकर 286 का स्कोर बनाया है। पाकिस्तान से मोहम्मद रिजवान (68) और सऊद शकील (68) ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए। इनके अलावा निचले क्रम में मोहम्मद नवाज ने 39 रनों का उपयोगी योगदान दिया। नीदरलैंड से बास डी लीडे ने 4 विकेट लिए। आइए पाकिस्तान की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान की रही खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को फखर जमान (12) के रूप में पारी के चौथे ओवर के दौरान झटका लगा। वह 15 रन के टीम स्कोर पर आउट हुए। उनके विकेट के पतन के बाद इमाम उल हक और कप्तान बाबर आजम भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस बीच इमाम ने 15 रन बनाए जबकि बाबर सिर्फ 5 रन ही बना सके। पाकिस्तान ने 38 रन के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवाए।
रिजवान और शकील ने शतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला
मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए आए विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने टिककर बल्लेबाजी की। उन्हें दूसरे छोर से युवा शकील का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने 5वें विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छे स्कोर की ओर अग्रसर किया। रिजवान ने अपने वनडे करियर का 13वां अर्धशतक लगाते हुए 68 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी तरफ शकील ने अपना दूसरा अर्धशतक लगाया और 68 ही रन बनाकर आउट हुए।
निचले क्रम में शादाब और नवाज ने खेली उपयोगी पारी
एक समय पाकिस्तान ने 188 रन के स्कोर पर अपना छठा विकेट खो दिया था और टीम बेहद परेशानी में घिरी थी। ऐसे में शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने निचले क्रम में अपनी उपयोगिता साबित की और साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शादाब 34 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। नवाज 43 गेंदों में 39 रन की पारी खेलकर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हुए।
बास डी लीडे ने की उम्दा गेंदबाजी
नीदरलैंड से बास डी लीडे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 9 ओवर में 62 रन देते हुए 4 विकेट लिए, जिसमें रिजवान और इफ्तिखार जैसे प्रमुख बल्लेबाज भी शामिल थे। लोगान वान वीक ने अपने 6 ओवर में 30 रन देते हुए 1 विकेट लिया। कॉलिन एकरमैन ने 2 विकेट चटकाए। आर्यन दत्त ने अपने 10 ओवर में 48 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की। नीदरलैंड ने अपने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।
न्यूजबाइट्स प्लस
आज 4 विकेट चटकाने वाले बास टिम डी लीडे के पिता भी नीदरलैंड की ओर से वनडे विश्व कप में खेल चुके हैं। पूर्व डच गेंदबाज ने 2003 के संस्करण में भारत के खिलाफ मैच खेलते हुए 4 विकेट चटकाए थे।