वनडे विश्व कप 2023: महमूदुल्लाह ने लगाया अपने वनडे करियर का 28वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने वनडे विश्व कप 2023 में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले के दौरान अपने वनडे करियर का 28वां अर्धशतक (56) लगाया। मौजूदा विश्व कप में यह उनके बल्ले से निकलने वाली दूसरी 50 से अधिक रन की पारी रही। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रही महमूदुल्लाह की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए जब बांग्लादेश ने 23 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया था, तब महमूदुल्लाह बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने लिटन दास (45) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संकट से निकालने का प्रयास किया। बेहतरीन लय में नजर आ रहे महमूदुल्लाह ने 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 70 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए।
वनडे विश्व कप 2023 में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं महमूदुल्लाह
मौजूदा विश्व कप में भले ही बांग्लादेशी टीम ने निराश किया है, लेकिन महमूदुल्लाह ने निरंतरता से रन बनाए हैं। इस अनुभवी बल्लेबाज ने वनडे विश्व कप 2023 में अब तक अपनी 5 पारियों में 68.50 की औसत और 89.25 की स्ट्राइक रेट के साथ 274 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक भी निकला है। बता दें कि महमूदुल्लाह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 111 रन की पारी खेली थी।
महमूदुल्लाह के वनडे करियर पर एक नजर
37 साल के ऑलराउंडर महमूदुल्लाह ने अपने वनडे करियर की शुरुआत साल 2007 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी। वनडे क्रिकेट में उन्होंने अब तक 227 मैचों में 36.26 की औसत और 76.63 की स्ट्राइक रेट से 5,294 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 128 रन के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 28 अर्धशतक के अलावा 4 शतक भी जमाए हैं। वह लंबे वक्त से टीम के लिए मध्य क्रम की रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं।
वनडे विश्व कप में शानदार रहे हैं महमूदुल्लाह के आंकड़े
महमूदुल्लाह विश्व कप के चौथे संस्करण में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने विश्व कप में अब तक कुल 23 मैच खेले हैं, जिसमें 55.62 की औसत और 83.80 की स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 3 शतक और 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। महमूदुल्लाह विश्व कप में बांग्लादेश की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ शाकिब अल हसन (1,250) और रहीम (1,048) हैं।
बांग्लादेश की पारी 204 रन पर सिमटी
महमूदुल्लाह के अर्धशतक के बावजूद बांग्लादेश की पारी 204 रन पर सिमट गई। महमूदुल्लाह के अलावा लिटन दास (45) और शाकिब (43) ने अच्छी पारियां खेली। पाकिस्तान से वसीम और शाहीन ने 3-3 विकेट लिए।