वनडे विश्व कप 2023: न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 का 16वां मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और उनको सभी मैच में जीत मिली है। अफगानिस्तान ने भी 3 मैच खेले हैं और उन्हें 2 मैच में हार और 1 में जीत मिली है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
न्यूजीलैंड को लग चुका है बड़ा झटका
केन विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे। ऐसे में वह आने वाले मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। यह टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है। विलियमसन अगला मुकाबला नवंबर में खेलते हुए नजर आएंगे। उनकी जगह विल यंग को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।
अफगानिस्तान कर सकता है फिर उलटफेर
अफगानिस्तान की टीम ने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 69 रनों से हरा दिया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला चेन्नई में खेला जाना है। यहां स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। ऐसे में न्यूजीलैंड अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अली, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड का पलड़ा रहा है भारी
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक सिर्फ 2 मुकाबले खेले गए हैं। इन दोनों मैच में न्यूजीलैंड को जीत मिली है। अफगानिस्तान एक भी मैच अपने नाम नहीं कर पाई है। दोनों मुकाबले वनडे विश्व कप में ही खेले गए थे। साल 2015 के विश्व कप में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से जीत मिली थी और साल 2019 के विश्व कप में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से बाजी मारी थी।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले 7 मुकाबलों में 74 की उम्दा औसत के साथ 370 रन बनाए हैं। डेरिल मिचेल ने पिछले 7 मुकाबलों में 83.25 की औसत से 333 रन बनाए हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज के बल्ले से पिछले 10 मैच में 478 रन निकले हैं। ट्रेंट बोल्ट ने पिछले 8 मैच में 13 विकेट झटके हैं। मुजीब उर रहमान के नाम पिछले 10 मुकाबलों में 13 विकेट है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज। बल्लेबाज: डेवोन कॉनवे (कप्तान), इब्राहिम जादरान और विल यंग। ऑलराउंडर्स: रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर और मोहम्मद नबी (उपकप्तान)। गेंदबाज: मुजीब उर रहमान, ट्रेंट बोल्ट, नवीन उल हक और मैट हेनरी। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच 18 अक्टूबर (बुधवार) को चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।