वनडे विश्व कप 2023: न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को हराकर दर्ज की दूसरी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
वनडे विश्व कप 2023 के छठे मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम को 99 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम मिचेल सैंटनर की घातक गेंदबाजी (5/59) के सामने 223 रन पर ढेर हो गई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड ने दर्ज की आसान जीत
न्यूजीलैंड से विल यंग (70), टॉम लैथम (53) और रचिन रविंद्र (51) ने अर्धशतक लगाए। इनके अलावा डेरिल मिचेल (48) और सैंटनर (36*) ने भी उपयोगी पारियां खेलते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। नीदरलैंड से वैन डेर मर्व, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में डच टीम से कॉलिन एकरमैन (69) ने संघर्ष किया। उनके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम लक्ष्य से दूर रह गई।
यंग ने लगाया अपना छठा अर्धशतक
यंग ने डच गेंदबाजों के सामने संभलकर बल्लेबाजी की और मौका मिलने पर भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने डेवोन कॉनवे (32) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। यंग ने 59 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 80 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उन्होंने रविंद्र के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े।
नीदरलैंड के खिलाफ जबरदस्त रहा है यंग का प्रदर्शन
यंग को नीदरलैंड की टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने अब तक इस टीम के विरुद्ध 4 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 98.00 की औसत और 94.53 की स्ट्राइक रेट के साथ 294 रन अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर के दोनों शतक नीदरलैंड के खिलाफ ही लगाए हैं। डच टीम के खिलाफ वनडे प्रारूप में उनके स्कोर क्रमशः 103*, 1, 120 और 70 रन हैं।
रचिन रविंद्र ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रविंद्र ने मौजूदा विश्व कप में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। उन्होंने 51 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली। यह रविंद्र के वनडे करियर का सिर्फ दूसरा अर्धशतक है। बता दें कि रविंद्र ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में 96 गेंदों में नाबाद 123 रन बनाए थे। इससे पहले उन्होंने वॉर्म-अप मैच में पाकिस्तान के विरुद्ध 97 रन की पारी खेली थी।
टॉम लैथम ने लगाया 22वां अर्धशतक
बाएं हाथ के बल्लेबाज लैथम नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए, ऐसे में उनपर तेजी से रन बनाने का दबाव था। न्यूजीलैंड के कप्तान ने वैसा ही किया और 46 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बना दिए। उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी तेज बल्लेबाजी के ही कारण न्यूजीलैंड 300 से ज्यादा का स्कोर बना पाई। यह लैथम के वनडे करियर का 22वां अर्धशतक रहा।
सैंटनर ने विश्व कप में पहली बार चटकाए 5 विकेट
सैंटनर ने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडॉड (16) के रूप में अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने अर्धशतक लगाकर बल्लेबाजी संघर्ष कर रहे कॉलिन एकरमैन (69) को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद उन्होंने विपक्षी कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (30) को अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर आउट किया। आखिर में उन्होंने वैन डेर मर्व (1) और रयान क्लेन (8) के विकेट हासिल किए। सैंटनर विश्व कप में 5 विकेट लेने वाले पहले कीवी स्पिनर बने।
एकरमैन ने लगाया तीसरा अर्धशतक
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड ने जब 21 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था, तब एकरमैन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच 55 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्हें दूसरे छोर से किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका। अपनी टीम के लिए संघर्ष कर रहे एकरमैन 73 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके भी लगाए।
न्यूजीलैंड अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद
लगातार 2 जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड मौजूदा क्रिकेट विश्व कप में अंक तालिका में फिलहाल शीर्ष पर है। टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले मैच में न्यूजीलैंड ने गत विजेता इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था। न्यूजीलैंड ने जीत के लिए मिले 283 रनों के लक्ष्य को रविंद्र (123*) और डेवोन कॉनवे (152*) के शतकों की बदौलत 37वें ओवर में हासिल किया था। अंक तालिका में न्यूजीलैंड के बाद क्रमशः दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान हैं।