
वनडे विश्व कप 2023: कॉलिन एकरमैन ने लगाया अपना तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के छठे मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम को 99 रनों से हरा दिया।
इस मुकाबले में जीत के लिए मिले 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 223 रन पर ही ढेर हो गई। डच टीम से कॉलिन एकरमैन ने 69 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही एकरमैन की पारी
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड ने जब 21 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था, तब एकरमैन बल्लेबाजी के लिए आए।
उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच 55 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्हें दूसरे छोर से किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका।
अपनी टीम के लिए संघर्ष कर रहे एकरमैन 73 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके भी लगाए।
वनडे करियर
एकरमैन के वनडे करियर पर एक नजर
एकरमैन ने 2021 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अपने युवा वनडे करियर में अब तक 9 वनडे खेले हैं, जिसमें 37.12 की औसत और 79.41 की स्ट्राइक रेट से 297 रन बना लिए हैं।
दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी कराने वाले एकरमैन ने अब तक 6 विकेट लिए हुए हैं।
उन्होंने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान के विरुद्ध बल्लेबाजी में 17 रन बनाए थे।
नीदरलैंड
नीदरलैंड को 99 रनों से मिली शिकस्त
न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।
न्यूजीलैंड से विल यंग (70), टॉम लैथम (53) और रचिन रविंद्र (51) ने अर्धशतक लगाए। इनके अलावा डेरिल मिचेल (48) और मिचेल सैंटनर (36*) ने भी उपयोगी पारियां खेली और टीम ने 322/7 का विशाल स्कोर बनाया।
जवाब में डच टीम सैंटनर की घातक गेंदबाजी (5/59) के सामने 46.3 ओवर में 223 रन बनाकर ही सिमट गई।
जानकारी
नीदरलैंड ने झेली लगातार दूसरी हार
वनडे विश्व कप 2023 में यह नीदरलैंड की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले टीम को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने पहले मैच में 81 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।