
वनडे विश्व कप 2023: नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर किया बड़ा उलटफेर
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 15वें मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 38 रन से हराते हुए बड़ा उलटफेर किया है।
बारिश के कारण 43-43 ओवरों के मैच में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245/8 का स्कोर बनाया। जवाब में प्रोटियाज टीम सभी विकेट खोकर 207 रन ही बना सकी।
नीदरलैंड ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को किसी वनडे मैच में हराया है।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
नीदरलैंड की खराब शुरुआत रही और डच टीम ने 50 रन तक अपने 4 विकेट खो दिए।
मुश्किल घड़ी में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अर्धशतक (78*) लगाया। उनके अलावा वान डेर मर्व ने 19 गेंदों में 29 रन का योगदान दिया और टीम ने चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 44 रन तक 4 विकेट खो दिए। संकट की स्थिति में डेविड मिलर (43) और केशव महाराज (40) ने संघर्ष किया, जो जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ।
एडवर्ड्स
मुश्किल घड़ी में एडवर्ड्स ने लगाया अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए जब नीदरलैंड ने 82 रन के स्कोर पर अपना 5वां विकेट खोया, तब एडवर्ड्स बल्लेबाजी के लिए आए।
उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच 53 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने डेर मर्व (29) के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 64 रन और आर्यन दत्त (23*) के साथ नौवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की।
उन्होंने 69 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की बदौलत नाबाद 78 रन बनाए।
एडवर्ड्स
एडवर्ड्स ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
एडवर्ड्स ने वनडे करियर का 14वां अर्धशतक लगाया। वह इस प्रारूप में कोई शतक नहीं लगा सके हैं।
वह डच टीम से सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक रन बनाने वाले (संयुक्त रूप से) बल्लेबाज बने हैं।
उन्होंने पूर्व दिग्गज रयान टेन डोशेट (5 शतक और 9 अर्धशतक) की बराबरी की।
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने रनों के मामले में टॉम कूपर (1,319) को भी पीछे छोड़ा है। वह अब नीदरलैंड से दूसरे सर्वाधिक रन वाले खिलाड़ी बने हैं।
रबाडा
रबाडा ने पूरे किए अपने 150 विकेट
आज 2 विकेट लेने वाले रबाडा ने अपने वनडे में 150 विकेट पूरे किए। वह वनडे प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले 9वें गेंदबाज बने।
इस सूची में पहले नंबर पर पूर्व गेंदबाज शॉन पोलक हैं, जिनके नाम 294 मैचों में 387 विकेट दर्ज हैं।
इसके बाद सूची में एलन डोनाल्ड (272), जैक्स कैलिस (269), मखाया नतिनी (265), डेल स्टेन (194), लांस क्लूसनर (192), मोर्ने मोर्केल (180) और इमरान ताहिर (173) हैं।
जानकारी
चौथे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी
रबाडा (95 मैच) दक्षिण अफ्रीका की ओर से वनडे में चौथे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। प्रोटियाज टीम में उनसे तेज ये आंकड़ा डोनाल्ड (89), ताहिर (89) और मोर्कल (91) ने छूआ है।
इतिहास
वनडे विश्व कप में पहले भी उलटफेर का शिकार हुई है दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका की टीम के इतिहास में ऐसे ही अप्रत्याशित परिणाम पहले भी देखने को मिले हैं।
इससे पहले 1999 में जिम्बाब्वे ने प्रोटियाज टीम को 48 रन से हराकर उलटफेर किया था। इसके बाद 2007 के विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें 67 रन से शिकस्त मिली थी।
2019 में खेले गए पिछले संस्करण में एक बार फिर बांग्लादेशी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराया था।
नीदरलैंड
नीदरलैंड ने विश्व कप इतिहास में दर्ज की अपनी सिर्फ तीसरी जीत
यह पहला मौका है जब नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को किसी वनडे में हराया है।
इससे पहले प्रोटियाज टीम ने 6 वनडे में नीदरलैंड को हराया था। इससे पहले विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने डच टीम को 3 बार शिकस्त दी थी।
इसके अलावा नीदरलैंड ने वनडे विश्व कप के अपने इतिहास में केवल तीसरी जीत हासिल की है। इससे पहले उनकी अन्य जीत नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ आई थी।
जानकारी
अंक तालिका में 9वें स्थान पर पहुंचा नीदरलैंड
मौजूदा विश्व कप में अपनी पहली जीत हासिल करने वाली नीदरलैंड की टीम अंक तालिका में अब 9वें स्थान पर पहुंच गई है। शुरुआती 2 जीत के बाद आज अपनी पहली शिकस्त झेलने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम तीसरे स्थान पर बरकरार है।