दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स ने खेली नाबाद 78 रन की पारी, बनाए ये रिकॉर्ड्स
वनडे विश्व कप 2023 के 15वें मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अपने वनडे करियर का 14वां अर्धशतक लगाते हुए 78 रन की पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत डच टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर के बाद (बारिश के कारण) 245/8 का स्कोर बनाया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने रनों के मामले में टॉम कूपर को भी पीछे छोड़ा है। आइए उनकी पारी और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही एडवर्ड्स की शानदार पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए जब नीदरलैंड ने 82 रन के स्कोर पर अपना 5वां विकेट खोया, तब एडवर्ड्स बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच 53 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने वैन डेर मर्व (29) के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 64 रन और आर्यन दत्त (23*) के साथ नौवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। उन्होंने 69 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की बदौलत नाबाद 78 रन बनाए।
एडवर्ड्स ने हासिल किया ये मुकाम
एडवर्ड्स ने अपने वनडे करियर में आज 14वां अर्धशतक लगाया। वह इस प्रारूप में कोई शतक नहीं लगा सके हैं। वह डच टीम की ओर से सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक रन बनाने वाले (संयुक्त रूप से) बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने पूर्व दिग्गज रयान टेन डोशेट की बराबरी की, जिन्होंने अपने वनडे करियर में 5 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हुए थे।
नीदरलैंड की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बने एडवर्ड्स
एडवर्ड्स अब वनडे प्रारूप में रनों के मामले में नीदरलैंड की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी आज के पारी के दौरान कूपर (1,319) को पीछे छोड़ दिया। एडवर्ड्स के अब 41 मैचों में 41.25 की औसत और 93.95 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,320 रन हो गए हैं। डच टीम में उनसे ज्यादा रन सिर्फ डोशेट (1,541) ने बनाए हुए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैसा रहा है एडवर्ड्स का प्रदर्शन?
यह एडवर्ड्स का दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहली अर्धशतकीय पारी है। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध अब तक 4 मैच खेले, जिसमें 62.50 की औसत के साथ 125 रन बनाए हैं। यह विश्व कप में भी उनके बल्ले से निकलने वाली पहली अर्धशतकीय पारी है। उन्होंने इस वैश्विक प्रतियोगिता में 3 पारियों में 54.00 की औसत और 110.20 की स्ट्राइक रेट के साथ 108 रन बना लिए हैं।