Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: लाहिरू कुमारा टूर्नामेंट से बाहर, चमीरा को टीम में किया गया शामिल
चमीरा को टीम में शामिल किया गया (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वनडे विश्व कप 2023: लाहिरू कुमारा टूर्नामेंट से बाहर, चमीरा को टीम में किया गया शामिल

Oct 29, 2023
01:31 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अब तक अपने 5 में से 2 मैच जीते हैं और कुसल मेंडिस की कप्तानी में टीम अपना अगला मैच 30 अक्टूबर को अफगानिस्तान क्रिकेट से खेलेगी। इस अहम मैच से पहले श्रीलंका के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा चोट के कारण बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

चमीरा

चमीरा को टीम में शामिल किया गया 

सोमवार को पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में अहम मुकाबले से पहले की ट्रेनिंग के दौरान कुमारा की बायीं जांघ में चोट लग गई और उनकी जगह पर दुष्मंथा चमीरा को टीम में शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट की टेक्निकल कमेटी ने चमीरा को टीम से जोड़ने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि चमीरा ने अपना पिछला वनडे मैच जून 2023 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ ही खेला था।

कुमारा

कुमारा ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में किया था कमाल

श्रीलंका ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया था। उस मुकाबले में कुमारा ने अपने 7 ओवर में 35 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे। इससे पहले उन्हें सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिला था, जिसमें वह कोई विकेट नहीं ले सके थे। कुमारा ने अपने वनडे करियर पर 28 मैच खेले हैं, जिसमें 33.05 की औसत के साथ 37 विकेट लिए हैं।

चमीरा

चमीरा के वनडे करियर पर एक नजर 

31 वर्षीय चमीरा अपनी गति के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने अब तक 44 वनडे खेले हैं, जिसमें 33.16 की औसत और 5.39 की इकॉनमी रेट के साथ 50 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है। एशियाई धरती पर उन्होंने 30 मैचों में 37 विकेट चटकाए हैं। वह अब तक भारत में कोई वनडे नहीं खेल सके हैं।

जानकारी

ऐसा है श्रीलंका का पूरा दल 

श्रीलंका टीम: कुसल मेंडिस (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दुष्मंथा चमीरा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजया डी सिल्वा, महीश तीक्षाना, दुनिथ वेल्लालागे, कसुन राजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा और चमिका करुणारत्ने।

चोट

चोटिल खिलाड़ियों से परेशान चल रही है श्रीलंकाई टीम 

श्रीलंकाई टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। टीम के नियमित कप्तान दासुन शनाका चोट के चलते पहले ही बाहर हो चुके हैं। उनकी गैरमौजूदगी में कुसल मेंडिस को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथीराना भी चोट के चलते बाहर हो गए थे। पथीराना की जगह पर अनुभवी मैथ्यूज को टीम में शामिल किया गया था। विश्व कप की शुरुआत से पहले स्टार ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा भी चोटिल हो गए थे।