Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: केन विलियमसन नीदरलैंड के खिलाफ मैच से भी हुए बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी नहीं खेले थे विलियमसन (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वनडे विश्व कप 2023: केन विलियमसन नीदरलैंड के खिलाफ मैच से भी हुए बाहर

Oct 08, 2023
11:44 am

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अपना दूसरा मैच नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सोमवार (9 अक्टूबर) को खेलेगी। इस मैच में भी केन विलियमसन नहीं खेलेंगे। कीवी टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने जानकारी दी है कि विलियमसन अगले मैच के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे। बता दें कि घुटने की चोट के बाद वापसी का प्रयास कर रहे विलियमसन पहले मैच में भी नहीं खेले थे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

अपडेट

विलियमसन की चोट पर कोच स्टीड ने दिया अपडेट 

स्टीड ने कहा कि विलियमसन 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के साथ टीम में वापसी करेंगे। स्टीड ने उनकी चोट पर अपडेट देते हुए कहा, "विलियमसन बहुत अच्छी रिकवरी कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वह अभी फील्डिंग करने लायक फिट नहीं हुए हैं। हमें पूरा विश्वास है कि वह हमारे लिए तीसरा मैच खेलेगा। हमें आज एक और ट्रेनिंग करनी है और उसके बाद हम टीम को अंतिम रूप देंगे।"

IPL 

IPL 2023 के दौरान चोटिल हुए थे विलियमसन 

विलियमसन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में फील्डिंग करते समय घुटने में चोट लग गई थी। IPL 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलने उतरे विलियमसन को शुरुआती चरण में ही टीम से बाहर होना पड़ा था। जांच रिपोर्ट में उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट टूटने की पुष्टि हुई थी। वह तब से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और इस समय रिहैब से गुजर रहे हैं।

जानकारी

विश्व कप में शानदार रहा है विलियमसन का प्रदर्शन

विलियमसन ने वनडे विश्व कप में 23 मैच खेले हैं, जिसमें 56.93 की औसत और 78.33 की स्ट्राइक रेट से 911 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। वह 2019 के संस्करण में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने थे।

अपडेट

फर्ग्यूसन और साउथी पर क्या बोले स्टीड?

स्टीड ने बताया कि लॉकी फर्ग्यूसन अगले मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा, "फर्ग्यूसन ने वास्तव में अच्छी तरह से ट्रेनिंग की है। वह अगले मैच के लिए उपलब्ध होंगे। टिम साउथी ने भी बहुत अच्छे से ट्रेनिंग में हिस्सा लिया। उन्हें गेंदबाजी क्रीज पर वापस आते हुए और साथ ही थोड़ी सी फील्डिंग करते हुए देखना बहुत अच्छा था। आज सुबह उनका आखिरी एक्स-रे किया जाएगा और उसके बाद हम कोई फैसला करेंगे।"

लेखा-जोखा

न्यूजीलैंड ने धमाकेदार अंदाज में किया है आगाज

गत उपविजेता न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की थी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 283 रन के लक्ष्य को कीवी टीम ने रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे के शतकों की मदद से 36.2 ओवर में हासिल कर लिया था। कॉनवे ने 121 गेंदों में नाबाद 152 रन बनाए थे। रविंद्र ने 96 गेंदों में नाबाद 123 रन की पारी खेली थी।