वनडे विश्व कप 2023: जसप्रीत बुमराह की पावरप्ले में है सबसे बेहतरीन इकॉनमी, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम विजयी रथ पर सवार है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अब तक खेले सभी 8 मैच जीते। भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है और उसकी सफलता का राज बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के साथ-साथ शानदार गेंदबाजी भी है। तेज गेंदबाजों से लेकर स्पिनर्स बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने टूर्नामेंट में पावरप्ले में सबसे शानदार इकॉनमी (2.74) से गेंदबाजी की है।
अन्य गेंदबाजों के आंकड़े
मौजूदा विश्व कप में पावरप्ले में (कम से कम 20 ओवर) में सबसे कम इकॉनमी से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर जोश हेजलवुड (4.43) हैं। तीसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज (4.45), चौथे पर आर्यन दत्त (4.68), 5वें पर दिलशान मधुशंका (4.82), 5वें पर डेविड विली (4.90), छठे पर लोगान वैन बीक (5.14), 7वें पर शाहीन अफरीदी (5.53), 8वें पर मुजीब उर रहमान (5.39), 9वें पर ट्रेंट बोल्ट (5.39) और 10वें पर मिचेल स्टार्क (5.45) हैं।
टूर्नामेंट में बुमराह का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में बुमराह के प्रदर्शन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 10 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें 2, बांग्लादेश के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 1 सफलता मिली थी। इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें 3 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई सफलता नहीं मिली।