
वनडे विश्व कप 2023: 36 साल बाद दिवाली के दिन मैच खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को वनडे विश्व कप 2023 का संशोधित कार्यक्रम जारी किया था।
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अब 15 के बजाए 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएग। इसके अलावा 8 अन्य मैचों की तारीख भी बदली गईं।
नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय टीम का आखिरी लीग मैच अब 11 की बजाय 12 नवंबर को खेला जाएगा। यानी भारतीय टीम दिवाली वाले दिन विश्व कप का मुकाबला खेलेगी।
बदलाव
36 साल बाद दिवाली वाले दिन खेलेगी भारतीय टीम
नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को पहले यह मैच 11 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना था।
पाकिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच होने वाला मुकाबला अब 11 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
बता दें कि दिवाली के दिन कोलकाता में काली पूजा होने के कारण इस मुकाबले को रिशेड्यूल किया गया है।
ऐसे में भारतीय टीम अब 36 साल बाद दिवाली वाले दिन मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी।
प्रदर्शन
कपिल देव की कप्तानी में जीता था मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम ने 1987 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में दिवाली वाले दिन मुकाबला खेला था।
कपिल देव की कप्तानी में 22 अक्टूबर को खेले गए इस मुकाबले को भारत ने 56 रन से जीता था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 289 रन बनाए थे।
सुनील गावस्कर, नवजोत सिंह सिद्धू, दिलीप वेंगसरकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अर्धशतक लगाया था। जवाब में कंगारू टीम 233 रन पर ढेर हो गई थी।