वनडे विश्व कप 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करेगा भारत, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हो रही हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है और सभी 7 मैच जीते हैं। दूसरी ओर प्रोटियाज भी शानदार लय में हैं और 7 में से 6 मैच जीत चुके हैं।
आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को येन्सन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स स्टेडियम के वनडे आंकड़े
ईडन गार्डन्स पर पहला वनडे मैच 18 फरवरी, 1987 को भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था।
इस मैदान पर 33 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। 19 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 13 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते। यहां 1 मैच बेनतीजा भी रहा।
यहां सर्वोच्च स्कोर भारत (404/5, खिलाफ श्रीलंका, 2014) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (123, खिलाफ भारत, 1993) ने बनाया है।
रिपोर्ट
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
ईडन गार्डन्स की पिचें आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती हैं।
इन्हें काली मिट्टी से तैयार किया जाता है जो अच्छा संतुलन बनाए रखने में मदद करता है, जिससे बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो जाती हैं।
जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच धीमी हो जाती है और स्पिनरों के पक्ष में काम करती है।
यहां पहली पारी का औसत स्कोर 241 रन का है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 207 रन का है।
जानकारी
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता में रविवार को मौसम एक दम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। रविवार को दिन का तामपान 32 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवा की गति 10 किमी/घंटा रहेगी।
रिपोर्ट
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैचों के आंकड़े
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में 90 मुकाबले खेले गए हैं।
भारत ने इनमें से केवल 37 मैच ही जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका 50 मैच जीतने में कामयाब रहा है। इस बीच 3 मैच बेनतीजा भी रहे।
वनडे विश्व कप में दोनों के बीच अब तक 5 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से भारत ने 2 और दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैच जीते हैं।
रिपोर्ट
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
विराट कोहली (1,472) वनडे विश्व कप में 1,500 रन पूरे करने के करीब खड़े हैं। इसके लिए उन्हें 28 रन और चाहिए।
रोहित (1,380) को इसी आंकड़े तक पहुंचने के लिए 120 रन चाहिए।
तेम्बा बावुमा को अपने वनडे करियर के 1,500 रन पूरे करने के लिए 22 रनों की दरकार है।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वनडे क्रिकेट में 150 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 6 विकेट और चाहिए।