वनडे विश्व कप 2023: भारत-पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जोरदार टक्कर
वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में शनिवार को कट्टर प्रतिदंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 7 बार भिड़ंत हुई है और हर बार भारत जीता है। दोनों टीमें पिछली बार एशिया कप 2023 में भिड़ी थीं तब भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया था। मैच में दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
रोहित शर्मा बनाम शाहीन अफरीदी
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अपने शुरुआती स्पैल बेहद घातक साबित होते हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पावरप्ले के ओवरों में अफरीदी से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक 3 वनडे मुकाबलों में 1 बार अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज को आउट किया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि रोहित वनडे में पहले ओवर में अफरीदी को छक्का लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
विराट कोहली बनाम हारिस रऊफ
विराट कोहली ने पिछले महीने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने मैच में 122* रन की शानदार पारी खेली थी। हारिस रऊफ पाकिस्तान के उन कई गेंदबाजों में से एक थे जिन्हें उस दिन संघर्ष करना पड़ा था। रऊफ ने इस साल 29 वनडे विकेट झटके हैं, जो किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक है। वनडे क्रिकेट में दोनों के बीच अधिक आमना-सामना नहीं हुआ है कोहली ने रऊफ की 4 गेंदों पर 1 रन बनाया है।
हार्दिक पांड्या बनाम शादाब खान
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मध्य और अंत के ओवरों में काफी रन बनाने होंगे। चूंकि उन्हें लेग स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी करने में मजा आता है, इसलिए शादाब खान को उनके खिलाफ कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। 3 वनडे मैचों में पांड्या ने शादाब के खिलाफ 44 गेंदों पर 68 रन बनाए हैं। शादाब ने उन्हें एक बार भी आउट नहीं किया है। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पांड्या ने शादाब को लगातार 3 छक्के मारे थे।
बाबर आजम बनाम कुलदीप यादव
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वनडे क्रिकेट अच्छे रिकॉर्ड के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हालांकि, हाल ही में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। फॉर्म में चल रहे कुलदीप यादव को उनपर लगाम लगाने की अहम जिम्मेदारी होगी। इस बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ने वनडे विश्व कप 2019 में बाबर को एक ड्रीम गेंद पर आउट किया था। कुलदीप ने अब तक 3 वनडे मुकाबलों में पाकिस्तान के कप्तान को 2 बार आउट किया है।
मोहम्मद रिजवान बनाम जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद रिजवान लगातार अपनी टीम के लिए संकटमोचन की भूमिका निभा रहे हैं। वह भारत की योजनाओं के लिए एक गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं। रोहित अहम मुकाबले में रिजवान को शांत करने के लिए जसप्रीत बुमराह को आगे कर सकते हैं। यह दोनों वनडे में कभी आमने-सामने नहीं हुए हैं। इसलिए बुमराह का अनोखा एक्शन रिजवान को शुरुआत में परेशान कर सकता है। रिजवान इस साल 17 वनडे मैचों में 6 बार तेज गेंदबाजों का शिकार बने हैं।