वनडे विश्व कप 2023: अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 के 9वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। अफगान टीम को अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत मिली थी। आइए मैच से जुड़ी जानकारी पर नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय क्रिकेट टीम: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी। भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है।
कैसी होगी स्टेडियम की पिच?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिम में खेला जा रहा है। यहां की पिच काफी हद तक बल्लेबाजी के अनुकूल रही है। स्पिन गेंदबाजों को यहां अच्छी मदद मिलती हैं। इस स्टेडियम में जो आखिरी मुकाबला खेला गया था, उस मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 400 से ज्यादा रन बना दिए थे। ऐसे में एक बार फिर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।
स्टेडियम के वनडे आंकड़े
अरुण जेटली स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला साल 1982 में खेला गया था। अब तक इस मैदान पर 27 मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 13 मैच जीते हैं। 1 मैच बेनतीजा रहा है। यहां सबसे कम स्कोर 99 रन है, जो दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 2022 में बनाया था। सबसे बड़ा स्कोर भी दक्षिण अफ्रीका (428/5) के नाम है।
कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में मैच के दौरान बारिश की संभावना न के बराबर है। ऐसे में दर्शकों को पूरा मैच आराम से देखने को मिलेगा। बुधवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। इसके अलावा 26 प्रतिशत उमस रहने की संभावना है। दूसरी पारी में ओस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। ऐसे में दूसरी पारी में फील्डिंग करने वाली टीम को थोड़ी मुश्किल हो सकती है।