Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 327 का लक्ष्य, कोहली का शतक
कोहली और अय्यर ने की शतकीय साझेदारी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

वनडे विश्व कप 2023: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 327 का लक्ष्य, कोहली का शतक

Nov 05, 2023
05:58 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 326 का स्कोर बनाया है। भारत की ओर से विराट कोहली ने शानदार शतक (101*) लगाया। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 77 रन की बेहतरीन पारी खेली। प्रोटियाज टीम से 5 गेंदबाजों ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। आइए भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।

शुरुआत

रोहित ने भारत को दिलाई आक्रामक शुरुआत 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत दिलाई। भारतीय कप्तान ने 24 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वह 62 के स्कोर पर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें कगिसो रबाडा ने आउट किया। गिल 24 गेंदों में 23 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए।

अय्यर

अय्यर ने इस विश्व कप में लगाया तीसरा अर्धशतक 

जब भारत ने 93 रन के स्कोर पर गिल के रूप में अपना दूसरा विकेट खोया था, तब अय्यर क्रीज पर आए। उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी के सामने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और 64 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। वह 87 गेंदों में 77 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए। अय्यर और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी हुई।

जानकारी

अय्यर ने ये रिकॉर्ड किया अपने नाम 

अय्यर विश्व कप के किसी एक संस्करण में नंबर-4 पर खेलते हुए सर्वाधिक बार 50 से अधिक रन की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (1992), अजय जड़ेजा (1999) और युवराज सिंह (2011) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है।

कोहली

कोहली ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा 

कोहली ने इस विश्व कप में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए वनडे करियर का 49वां शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने शतकों के मामले में सचिन की बराबरी कर ली है। यह उनके विश्व कप इतिहास का चौथा शतक है। अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने घर पर खेलते हुए 6,000 रन भी पूरे किए। कोहली ने 121 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए।

गेंदबाजी

ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी 

केशव महाराज ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 10 ओवर में 3 की इकॉनमी रेट से 30 रन देते हुए 1 विकेट लिया। चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 10 ओवर में 1 विकेट लेते हुए 72 रन लुटाए। कगिसो रबाडा ने अपने कोटे के 10 ओवर में 48 रन देते हुए 1 विकेट लिया। लुंगी एनगिडी ने 8.2 ओवर में 63 रन देते हुए 1 विकेट लिया।

पोल

क्या दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी ये लक्ष्य हासिल कर पाएगी?