
विश्व कप 2023: विराट कोहली ने की सचिन की बराबरी, जड़ा वनडे करियर में 49वां शतक
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मुकाबले में रविवार को भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (101*) ने शानदार शतक जमाया।
यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 49वां शतक रहा है। इसके साथ उन्होंने वनडे में सर्वाधिक शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी हासिल कर ली है।
कोहली का पहला वनडे शतक भी ईडन गार्डन्स के मैदान पर ही आया था, यहीं उन्होंने तेंदुलकर की बराबरी की।
आइए कोहली की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही कोहली की पारी और साझेदारी
कोहली आज पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरे और उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की एक नहीं चलते दी।
उन्होंने पारी में 83.47 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 121 गेंदों में 101* रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके जमाए।
स्टार बल्लेबाज कोहली ने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर (77) के साथ मिलकर 158 गेंदों में 134 रन की अहम शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को विशाल स्कोर की ओर अग्रसर किया।
जानकारी
इस विश्व कप में कोहली की छठी 50+ की पारी
वनडे विश्व कप 2023 में यह कोहली की छठी 50 से अधिक की पारी रही। उनके बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर रचिन रविंद्र (5), और तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से बाबर आजम, अब्दुल्ला शफीक और क्विंटन डिकॉक (4-4) हैं।
रिपोर्ट
घर में 6,000 वनडे रन तो लिस्ट-A क्रिकेट में 15,000 रन किए पूरे
कोहली ने इस पारी के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।
वह घरेलू वनडे मैचों में 6,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए।
इस मामले में उनसे आगे सिर्फ तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 6,976 रन दर्ज हैं। सूची में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (5,521) का नाम है।
इसके अलावा कोहली ने इस पारी के दौरान लिस्ट-A क्रिकेट में अपने 15,000 रन भी पूरे कर लिए।
रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली के 1,500 रन पूरे
कोहली दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 31 वनडे मैचों की 29 पारियों में 63.95 की औसत और 85.57 की स्ट्राइक रेट से 1,528 रन बनाए हैं।
इस बीच वह 160* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और 8 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह इस टीम के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं।
उनसे आगे इस सूची में केवल मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 2,001 रन बनाए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
कोहली वनडे विश्व कप के एक संस्करण में 500 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले तेंदुलकर (1996 और 2003) और रोहित शर्मा (2019) ये कारनामा कर चुके हैं।
रिपोर्ट
कोहली ने पारी के दौरान बनाए खास रिकॉर्ड्स
कोहली ने 49वां शतक जमाने के लिए 277 पारियां खेलीं, जबकि तेंदुलकर को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 451 पारियां खेलनी पड़ी थीं।
कोहली का यह वनडे करियर का 19वां नाबाद शतक रहा। इस सूची में दूसरे नंबर पर तेंदुलकर (15) हैं।
यह कोहली के वनडे करियर का संयुक्त रूप से तीसरा सबसे धीमा शतक रहा है। उन्होंने अपना 22वां शतक (पाकिस्तान) और 34वां शतक (दक्षिण अफ्रीका) भी 119 गेंदों में ही पूरा किया था।
रिपोर्ट
इस विश्व कप में आग उगल रहा है कोहली का बल्ला
कोहली इस विश्व कप में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
वह अब तक 8 मैचों में 108.40 की शानदार औसत और 88.27 की स्ट्राइक रेट से 542 रन बना चुके हैं।
103* के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक 2 शतक और 4 अर्धशतक जमा चुके हैं।
कोहली के बाद इस विश्व कप में रोहित (442) दूसरे सफल भारतीय हैं। ओवरऑल सूची में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (545) पहले नंबर पर हैं।
रिपोर्ट
इस साल कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
कोहली इस साल शानदार लय के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने अपनी लय को वनडे विश्व कप में भी बरकरार रखा है।
इस साल अब तक खेले गए 24 मैचों में उन्होंने 70.12 की औसत और 99.82 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,154 रन बनाए हैं।
इस दौरान 166* के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 5 शतक और 6 अर्धशतक जमाकर अपनी उपयोगिता सिद्ध की है।
रिपोर्ट
कोहली का वनडे करियर कैसा रहा है?
दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2008 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।
उन्होंने अब तक 289 मैचों की 277 पारियों में 58.48 की औसत और 93.55 की स्ट्राइक रेट से 13,626 रन बनाए हैं।
इस प्रारूप में 183 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 49 शतक के अलावा 70 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
कोहली वनडे क्रिकेट में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।