
वनडे विश्व कप 2023: इंग्लैंड ने नीदरलैंड को हराकर दर्ज की अपनी दूसरी जीत
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 40वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम को 160 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है।
पुणे में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए बेन स्टोक्स के शतक (108) की बदौलत 339/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए डच टीम 37.2 ओवर में 179 रन पर ही सिमट गई।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने दर्ज की आसान जीत
पहले खेलते हुए इंग्लैंड की ओर से स्टोक्स के अलावा डेविड मलान (87) ने उम्दा पारी खेली। निचले क्रम में क्रिस वोक्स ने 45 गेंदों में 51 रनों का योगदान दिया और इंग्लैंड ने बड़ा स्कोर खड़ा किया।
जवाब में नीदरलैंड ने 40 रन तक अपने 4 विकेट खो दिए। इसके बाद डच टीम के विकेटों का पतझड़ सा लग गया और पूरी टीम सस्ते में सिमट गई।
नीदरलैंड से तेजा निदामानुरु ने सर्वाधिक 41* रन बनाए।
मलान
मलान अपने विश्व कप शतक से चूके
मलान ने डच टीम के गेंदबाजों की खूब पिटाई की और महज 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने जो रूट (28) के साथ मिलकर 85 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मलान 74 गेंदों में 87 की पारी खेलकर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए। मौजूदा विश्व कप में मलान अपने दूसरे शतक से चूक गए।
स्टोक्स
स्टोक्स ने विश्व कप में लगाया अपना पहला शतक
इंग्लैंड के 5 विकेट 178 रन पर गिर गए थे, लेकिन स्टोक्स एक छोर पर डटे रहे और 78 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए। इस दौरान स्टोक्स की स्ट्राइक रेट 128.57 की रही।
यह उनका विश्व कप में पहला और वनडे करियर का 5वां शतक रहा।
स्टोक्स ने क्रिस वोक्स के साथ 81 गेंद में 129 रन की शानदार साझेदारी निभाई।
स्टोक्स
स्टोक्स ने पूरे किए अपने 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन
अपनी पारी में 27 रन बनाते ही स्टोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 10,000 रन भी पूरे किए। वह इंग्लैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन के साथ-साथ 100 से अधिक विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।
वह इंग्लैंड की ओर से सभी प्रारूपों को मिलाकर 10,000 रन पूरे करने वाले सिर्फ 13वें बल्लेबाज बने हैं।
उनके अब 253 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 36.26 की औसत से 10,081 रन बना लिए हैं।
साझेदारी
स्टोक्स और वोक्स ने साझेदारी में बनाया ये रिकॉर्ड
स्टोक्स और वोक्स ने मिलकर 7वें विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी हुई। यह विश्व कप में 7वें या उससे नीचे के विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
इस सूची में शीर्ष पर पैट कमिंस और ग्लेन मैक्सवेल हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में 202* रन की अटूट साझेदारी की।
दूसरे नंबर पर नीदरलैंड की साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगान वैन बीक है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में 130 रन जोड़े थे।
जानकारी
इंग्लैंड ने नीदरलैंड को वनडे विश्व कप में चौथी बार हराया
इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे में अपनी 7वीं जीत दर्ज की है। यह विश्व कप में इंग्लिश टीम की डच टीम के खिलाफ चौथी जीत है। बता दें कि अब तक नीदरलैंड ने इंग्लैंड को वनडे क्रिकेट में नहीं हराया है।
अंक तालिका
इंग्लैंड फिलहाल 7वें स्थान पर पहुंचे
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड अब अंक 7वें स्थान पर आ गए हैं। दूसरी तरफ नीदरलैंड ने अपने 8 में से 6 मैच हारे हैं, जिसके चलते वह आखिरी 10वें स्थान खिसक गए हैं।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए लीग स्टेज की समाप्ति के बाद शीर्ष की 8 टीमें (पाकिस्तान समेत) क्वालीफाई करेंगी।
विश्व कप की बात करें तो भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर चुकी हैं।
जानकारी
वोक्स ने की बॉथम की बराबरी
क्रिस वोक्स ने 19 रन देते हुए 1 विकेट लिया। उनके अब विश्व कप के इतिहास में कुल 30 विकेट हो गए हैं। वह अब इयान बॉथम के साथ संयुक्त रूप से विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बने हैं।