वनडे विश्व कप 2023: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
विश्व कप 2023 में 9 नवंबर को अहम मुकाबला खेला जाना है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका क्रिकेट टीम से होगा। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। कीवी टीम लगातार 4 मुकाबले हार चुकी है और 4 मैच में उन्हें जीत मिली है। श्रीलंका ने 2 मैच जीते हैं और 6 मैच में उन्हें हार मिली है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
इस टीम के साथ नजर आ सकती है न्यूजीलैंड टीम
न्यूजीलैंड को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त करना होगा। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का बल्ला लगातार फ्लॉप होते आ रहा है। ऐसे में उन्हें एक बड़ी पारी खेलनी होगी। ईश सोढ़ी की जगह काइल जैमीसन यह मुकाबले खेलते हुए नजर आ सकते हैं। संभावित एकादश: डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, काइल जैमीसन, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट।
इस संयोजन के साथ मैदान पर उतर सकती है श्रीलंका टीम
न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। हालांकि, टीम के कप्तान कुसल मेंडिस की खराब फॉर्म इस समय बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। गेंदबाजी में दिलशान मदुशंका को छोड़ दें तो और कोई गेंदबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ पा रहा है। संभावित एकादश: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महेश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, कासुन राजिथा और दिलशान मदुशंका।
दोनों टीमों के बीच रही है कांटे की टक्कर
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 101 वनडे मैच खेले गए हैं। कीवी टीम को इस दौरान 51 मैच में जीत मिली है। 41 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 8 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है, 1 मैच टाई रहा है। वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मैच खेले गए हैं। 5 मैच में न्यूजीलैंड को जीत मिली है और 6 मुकाबले श्रीलंका ने अपने नाम किए है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
रचिन रविंद्र ने पिछले 10 मुकाबलों में 66.63 की उम्दा औसत के साथ 533 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 106.38 की रही है। डेरिल मिचेल ने पिछले 8 मुकाबलों में 62.5 की औसत से 375 रन बनाए हैं। सदीरा समरविक्रमा के बल्ले से पिछले 10 मुकाबलों में 52.5 की औसत से 420 रन निकले हैं। मिचेल सैंटनर ने पिछले 8 मैच में 14 विकेट झटके हैं। दिलशान मदुशंका ने पिछले 8 मैच में 21 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे और कुसल मेंडिस। बल्लेबाज: केन विलियमसन (कप्तान) और डेरिल मिचेल। ऑलराउंडर्स: मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र (उपकप्तान)। गेंदबाज: टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, कासुन राजिथा और दिलशान मदुशंका। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाला मैच 9 नवंबर को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।