वनडे विश्व कप 2023: नीदरलैंड बनाम श्रीलंका मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 19वें मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका क्रिकेट टीम से 21 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होना है। नीदरलैंड ने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। वह आत्मविश्वास से लबरेज होगी। दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम अपनी पहली जीत की तलाश में होगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
आत्मविश्वास को बरकरार रखना चाहेगी डच टीम
पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने शानदार अर्धशतक लगाया था। वह अपने फॉर्म को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे। डच टीम विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडॉउड की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मर्व, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन।
पिछली गलतियों से सबक लेना चाहेगी श्रीलंकाई टीम
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने मौजूदा विश्व कप में खराब प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ टीम की फील्डिंग भी निचले स्तर की रही है। इसके अलावा कप्तान दासुन शनाका और तेज गेंदबाज पथिराना चोट के कारण बाहर हो गए हैं। श्रीलंकाई टीम पिछली गलतियों से सबक लेकर मैदान पर उतरना चाहेगी। संभावित एकादश: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालागे, महेश तीक्षाणा, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका।
अब तक श्रीलंका को नहीं हरा सका है नीदरलैंड
आपसी मुकाबलों की बात करें तो नीदरलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ कोई जीत दर्ज नहीं की है। अब तक दोनों टीमें 5 वनडे में आमने-सामने हुई है, जिसमें सभी में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है। आखिरी बार जुलाई 2023 में हुए विश्व कप क्वालीफायर्स के फाइनल मैच में श्रीलंका ने 128 रन से जीत दर्ज की थी। उस मैच में तीक्षणा ने 4 विकेट लिए थे।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
मौजूदा विश्व कप में कुसल मेंडिस ने 3 मैचों में 69.00 की औसत और 156.82 की स्ट्राइक रेट से 207 रन बनाए हैं। इस बीच वह 1 शतक लगाने में कामयाब हुए हैं। समरविक्रमा ने 3 पारियों ने 46.33 की औसत और 119.83 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं। बास डी लीडे ने 3 मैचों में 23.14 की औसत से 7 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस (कप्तान) और स्कॉट एडवर्ड्स। बल्लेबाज: पथुम निसांका, चरित असलंका, विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडॉउड। ऑलराउंडर्स: बास डी लीडे और दुनिथ वेल्लालागे। गेंदबाज: महेश तीक्षाणा (उपकप्तान), लोगान वैन बीक और वैन डेर मर्व। श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच होने वाला यह मैच 21 सितंबर (शनिवार) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।