वनडे विश्व कप 2023: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 26वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से शुक्रवार (27 अक्टूबर) को होना है। पाकिस्तानी टीम को अपने पिछले 3 मैचों में हार मिली है और बाबर आजम के नेतृत्व में टीम जीत की राह पर लौटने का प्रयास करेगी। दूसरी तरफ प्रोटियाज टीम ने अपने 5 में से 4 मैच जीते हुए हैं। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
गलतियों से सबक लेना चाहेगी पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान को अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उस मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाज अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे थे। अब तक उसामा मीर पिछले 2 मैचों में महंगे साबित हुए हैं। उनकी जगह पर एक बार फिर मोहम्मद नवाज की वापसी हो सकती है। संभावित एकादश: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ।
जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी दक्षिण अफ्रीकी टीम
इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं और यही कारण है कि टीम विशाल स्कोर खड़े करती है। पिछले मैच में अस्वस्थ होने के चलते कप्तान तेम्बा बावुमा नहीं खेले थे। उनकी वापसी हो सकती है। संभावित एकादश: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को येन्सन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लिजाड विलियम्स।
दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें वनडे प्रारूप में कुल 81 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से प्रोटियाज टीम ने 51 मैच जीते हैं और पाकिस्तान ने 30 मैचों में जीत दर्ज की है। इसके अलावा 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। विश्व कप में अब तक दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 3 मैचों में हराया है और 2 मैचों में हार झेली है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
मौजूदा विश्व कप में डिकॉक ने 5 पारियों में 114.97 की स्ट्राइक रेट के साथ 407 रन बना लिए हैं। वह फिलहाल 400 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। मोहम्मद रिजवान ने 5 मैचों में 75.50 की औसत से 302 रन बनाए हैं। हेनरिक क्लासेन ने 57.60 की औसत के साथ 288 रन बनाए हैं। कोएत्जी 4 मैचों में 22.20 की औसत के साथ 10 विकेट ले चुके हैं। रबाडा और शाहीन ने भी 10-10 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक (कप्तान), मोहम्मद रिजवान और हेनरिक क्लासेन। बल्लेबाज: रासी वान डे डुसेन, अब्दुल्ला शफीक और बाबर आजम। ऑलराउंडर्स: एडेन मार्करम (उपकप्तान) और मार्को येन्सन। गेंदबाज: कगिसो रबाडा, केशव महाराज और शाहीन अफरीदी। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच 27 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।