Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
न्यूजीलैंड ने जीते हैं अपने 7 में से 4 मैच (तस्वीर: एक्स/@BLACKCAPS)

वनडे विश्व कप 2023: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े

Nov 03, 2023
12:00 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 35वें मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से 4 नवंबर (शनिवार) को होना है। कीवी टीम ने अपने 7 में से 4 मैच जीते हुए हैं, जबकि पाकिस्तानी टीम ने अपने 7 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है। अगर पाकिस्तान यह मुकाबला हार जाता है, तो उसका सेमीफाइनल से बाहर होना तय होगा। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

न्यूजीलैंड

सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा है। अंगूठे की चोट से वापसी का प्रयास कर रहे केन विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ मैच से भी बाहर रह सकते हैं। चोटिल मैट हेनरी बचे हुए विश्व कप से बाहर हो गए हैं। काइल जैमिसन को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, काइल जैमिसन, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट।

पाकिस्तान

हर हाल में जीत का प्रयास करेगा पाकिस्तान 

पाकिस्तान की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अब्दुल्ला शफीक और फखर जमान ने अर्धशतक लगाए थे। ये सलामी जोड़ी भी अगले मैच में उतर सकती है। शाहीन अफरीदी ने पिछले मैच में 3 विकेट चटकाए थे। पाकिस्तानी टीम उनसे न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी घातक गेंदबाजी की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ।

हेड-टू-हेड

पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी 

अब तक दोनों टीमें वनडे मुकाबलों में कुल 115 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से पाकिस्तान ने 60 मैच जीते हैं और न्यूजीलैंड ने 51 मैच अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 1 मैच टाई रहा है, जबकि 3 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं। विश्व कप में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 मैचों में हराया है और उनसे 2 मैचों में शिकस्त झेली है।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें 

इस विश्व कप रचिन रविंद्र ने 7 पारियों में 69.16 की औसत और 105.59 की स्ट्राइक रेट के साथ 415 रन बनाए हैं, जिसे 2 शतक भी शामिल हैं। मोहम्मद रिजवान ने 7 पारियों में 71.80 की औसत और 98.89 की स्ट्राइक रेट के साथ 359 रन बनाए हैं। डेरिल मिचेल 1 शतक की बदौलत 346 रन बना चुके हैं। मौजूदा विश्व कप में शाहीन ने 16 और सेंटनर ने 14 विकेट ले लिए हैं।

ड्रीम 11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान, डेवोन कॉनवे (कप्तान) और टॉम लैथम। बल्लेबाज: डेरिल मिचेल, अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान और बाबर आजम। ऑलराउंडर्स: रचिन रविंद्र (उपकप्तान) और मिचेल सेंटनर। गेंदबाज: शाहीन अफरीदी और ट्रेंट बोल्ट। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच 4 अक्टूबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।

पोल

क्या न्यूजीलैंड को हराकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रख पाएगा पाकिस्तान?